रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार घूसखोर संभागीय परियोजना इंजीनियर
इंदौर। इंदौर लोकायुक्त की टीम ने खंडवा में संभागीय परियोजना इंजीनियर को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। नितिन मिश्रा, निवासी बाहेती कॉलोनी की कंसल्टेंसी फर्म है। आवेदक ने खंडवा लोक निर्माण विभाग के पीआईयू का कंसल्टेंसी, डीपीआर तथा सुपरविजन कार्य किया था, जिसका विभाग के पास 10 लाख रुपए का बिल पेंडिंग था। आरोपी पीयूष अग्रवाल ने बिल क्लीयर कराने के एवज में 50 हजार रुपए रिश्वत के तौर पर मांगे थे। पीडि़त ने लोकायुक्त को मामले की जानकारी दी। सत्यापन के बाद शिकायत सही पाए जाने पर लोकायुक्त की टीम ने खंडवा में पीआईयू कार्यालय पहुंचकर आरोपी इंजीनियर को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा।