डबल मनी मामला: मटके के अंदर जमीन में रखे 29 लाख रूपये,पुलिस ने बरामद किये
rafi ahmad ansari
बालाघाट। मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले का डबल मनी मामला पुलिस की कार्यवाही से लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। जहां लांजी क्षेत्र में लोगो को एक निर्धारित समय में रकम दुगुनी करने का लालच देकर लोगो से अवैध रूप से भारी रकम जमा की गई थी। लेकिन पुलिस ने कार्यवाही करके आरोपीयों के मंसूबो पर पानी फेर दिया है। जिससे निवेशको और एंजेटो की परेशानी बढ गई है। इस मामले में पुलिस की कार्यवाही अब भी जारी है। पूर्व में भी पुलिस ने करोडो रूपये बरामद किये थे। इसी बीच पुलिस ने मुखबीर की सुचना पर कार्यवाही करते हुए एक आरोपी के घर से जमीन के भीतर मटको में गाड़कर रखे गये करीब 29 लाख रुपए से अधिक राशि बरामद की गई है। जहां अब तक इस मामले में पुलिस ने साढ़े 12 करोड़ रूपए से अधिक की राशि जब्त कर चुकी है। जबकि डेढ़ दर्जन से अधिक आरोपी को गिरफ्तार भी किया जा चुका है।
इसे भी देखें
अब फेसबुक से जाने वाली है 11000 लोगों की नौकरी, अब जुकरबर्ग का चौंकाने वाला निर्णय
आपको बता दे, थाना लांजी क्षेत्र में अवैध रूप से लोगों से रूपया जमा कराने वालों पर निरंतर कार्यवाही की जा रही है। वही मुखबीर की सुचना पर निवेशको के रूपये जमाकर छिपाकर रखने वाले एजेंटो पर भी पुलिस कार्यवाही कर रही है। इसी के चलते अपराध क्रमांक 178 /22, थाना लांजी के फरारशुदा मुख्य आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है। विगत कई महिनों से उक्त आरोपीगणों द्वारा बड़ी मात्रा में जनता से रुपए दोगुना करने के नाम पर राशि जमा की गयी थी और जनता का पैसा लेकर ये लोग काफी समय से फरार थे, जिनको पुलिस ने लगातार दबिश देकर उनके छुपने वाले स्थानों से अपनी गिरफ्त में लिया है तथा उनसे पूछताछ कर बड़ी मात्रा में नगद राशि भी बरामद की है।
इसे भी देखें
जस्टिस धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ बने देश के 50वें मुख्य न्यायाधीश, पिता भी रह चुके हैं इस पद पर
उक्त राशि कुछ आरोपीगणों द्वारा अपने घरों में मटके में गाड़कर तथा कुछ के द्वारा अपने घरों एवं रिश्तेदारों के पास छिपाकर रखी थी। पुलिस के द्वारा निरंतर यह प्रयास किया जा रहा है कि डबल मनी से संबंधित अपराधों में आरोपीगणों से ज्यादा से ज्यादा आम लोगों की जमा की गयी राशि जप्त की जा सके, जिससे नियमानुसार जमाकतार्ओं को जल्द से जल्द राशि दिलाई जा सके।
इसे भी देखें
भारत लाया जाएगा भगोडा हीरा कारोबारी नीरव मोदी, प्रत्यर्पण का रास्ता साफ!
पुलिस ने उक्त कार्यवाही में कुंदन पिता सुरेश यादव 22 वर्ष निवासी बोलेगांव, मुल निवासी ईटार छग, हीरालाल घर्टे 32 वर्ष निवासी बोलेगांव, प्रकाश मुरकुटे 29 वर्ष निवासी सुनार ककोडी तथा युवराज परिहार 40 वर्ष निवासी भानेगांव को गिरफ्तार किया है। जहां पुलिस ने आरोपी हीरालाल घर्टे के कब्जे से मटके मे छिपाकर कर रखी गई रकम 29 लाख 10 हजार रूपये बरामद की है। जो जमीन के अंदर गाढ कर रखी गई थी। साथ ही प्रकाश मुरकुटे के कब्जे से 4 लाख 80 हजार रूपये बरामद किया गया है। वही युवराज परिहार के कब्जे से 70 हजार रूपये बरामद किया गया है। इस तरह पुलिस की मुखबीर की सुचना पर कार्यवाही करते हुए इन एजेंटो के कब्जे से 34 लाख 60 हजार रूपये जप्त किये है।
इसे भी देखें
पीएमएलए कोर्ट के बाद हाईकोर्ट ने भी दिया संजय राउत को जमानत
पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने जानकारी देते हुए बताया कि एजेंटो के द्वारा निवेशको से रूपये जमा किये गये है और अपने पास छिपाकर रखे गये है। लेकिन निवेशको को राशि लौटाई नही जा रही है। जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि एजेंटो के द्वारा निवेशको से छल किया गया है। ऐसे में पुलिस कार्यवाही करने के लिये बाध्य है। एजेंटो से अपील है कि वे ईमानदारी से निवेशको का पैसा लौटा दे। एसपी समीर सौरभ ने यह भी कहा कि लांजी क्षेत्र नक्सल प्रभावित क्षेत्र है। ऐसे में नक्सलियों तक कैश पहुंचाने के मुमेंट पर भी पुलिस अपनी नजर बनाये हुए है।
इसे भी देखें