Asus ZenFone Max Pro M2 की पहली सेल आज, जानें ऑफर्स

Asus ZenFone Max Pro M2 की पहली सेल आज, जानें ऑफर्स

 

नई दिल्ली 
आसुस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम2 को आज पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। आसुस के इस फोन की बिक्री एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर होगी। Asus ZenFone Max Pro M1 के अपग्रेडेड वेरियंट की सबसे अहम खासियत है इसमें दिया गया ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और 5000mAh की बैटरी। बता दें कि आसुस के इस फोन को इसी महीने देश में लॉन्च किया गया है और इसके साथ कई लॉन्च ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं।  
 
Asus ZenFone Max Pro M2: कीमत व लॉन्च ऑफर्स 
ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम2 के 3 जीबी रैम 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 12,999 रुपये है। 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरियंट 14,999 रुपये जबकि 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरियंट 16,999 रुपये में मिलता है। फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे से होगी। यह फोन ब्लू और टाइटैनियम कलर में मिलेगा। 
 

लॉन्च ऑफर के तहत एचडीएफसी बैंक क्रेडिट व डेबिट कार्ड के साथ खरीददारी करने पर 1,000 रुपये डिस्काउंट, ऐक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड के जरिए भुगतान करने पर 5 प्रतिशत डिस्काउंट व नो-कॉस्ट ईएमआई जैसे ऑफर्स हैं। इससके अलावा 1,299 रुपये वाला फ्लिपकार्ट का कंपलीट मोबाइल प्रोटेक्शन प्रोग्राम 99 रुपये में लिया जा सकता है।