विकसित राजस्थान के प्रतिबिंब को जन, जन पहुंचा रहे विकास रथ
ग्रामीणों के आकर्षण का केन्द्र बने विकास रथ, योजनाओं की जानकारी से हो रहे रूबरू
जयपुर। राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित “2 साल : नव उत्थान—नई पहचान, बढ़ता राजस्थान—हमारा राजस्थान” अभियान के अंतर्गत जयपुर जिले में विकास रथों के माध्यम से जनसंवाद को नई गति मिली है। जिले की सभी विधानसभाओं में संचालित यह अभियान सरकार की नीतियों और उपलब्धियों को सीधे आमजन से जोड़ने का सशक्त माध्यम बनकर उभरा है।
विकास रथों के रूप में संचालित एलईडी वैन गांवों और ढाणियों तक पहुंचकर राज्य सरकार द्वारा बीते दो वर्षों में किए गए विकास कार्यों की झलक आमजन को दिखा रही हैं। ऑडियो-विजुअल माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल, बिजली, सामाजिक सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण तथा किसानों के हित में लिए गए निर्णयों को सरल एवं प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया जा रहा है।
इस अभियान की विशेषता यह है कि योजनाओं की केवल जानकारी ही नहीं दी जा रही, बल्कि उनकी पात्रता, आवेदन प्रक्रिया और प्रत्यक्ष लाभों को भी आम भाषा में समझाया जा रहा है। इससे ग्रामीण नागरिक स्वयं को योजनाओं से जुड़ा हुआ महसूस कर रहे हैं और सरकारी प्रयासों के प्रति विश्वास मजबूत हो रहा है।
गांवों में विकास रथों के आगमन पर उत्साहपूर्ण माहौल देखने को मिल रहा है। बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र होकर एलईडी प्रस्तुतियों को देख रहे हैं, जिससे विकास रथ ग्रामीण क्षेत्रों में आकर्षण का केंद्र बनते जा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि जयपुर जिले की सभी 17 विधानसभाओं में यह जनसंपर्क अभियान निरंतर संचालित किया जा रहा है। विकास रथों के माध्यम से सरकार की विकास यात्रा को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने, पारदर्शिता स्थापित करने और जनभागीदारी को सशक्त करने की दिशा में यह पहल प्रभावी भूमिका निभा रही है।

bhavtarini.com@gmail.com

