बच्चों की देखभाल के लिए महिलाकर्मियों को अब 730 दिन का अवकाश

बिलासपुर
 हाईकोर्ट ने केंद्र व मध्यप्रदेश शासन की तरह छत्तीसगढ़ में भी शासकीय महिला कर्मचारियों के लिए चाइल्ड केयर लीव लागू करने का आदेश दिया है। इसके बाद महिलाओं को बच्चों की देखरेख के लिए कुल 730 दिन का अवकाश मिलेगा।

डॉ. अर्चना सिंह व अन्य ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा था कि केंद्र सरकार ने बच्चों की देखरेख के लिए चाइल्ड केयर लीव (सीसीएल) लागू किया है। इसके अलावा मध्यप्रदेश में भी सीसीएल का प्रावधान किया है।

छत्तीसगढ़ में भी चाइल्ड केयर लीव लागू करने की मांग की गई। मामले की जस्टिस पी. सेम कोशी के कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने शासन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा। याचिका में शुक्रवार को अंतिम सुनवाई हुई।