बाजार में हल्की तेजी, सेंसेक्स 73 अंक चढ़ा और निफ्टी 11308 पर खुला
नई दिल्ली
ग्लोबल बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 73 अंक यानी 0.19 फीसदी चढ़कर 37,955.79 पर और निफ्टी 23.20 अंक यानी 0.21 फीसदी बढ़कर 11,307.50 पर खुला।
स्मॉल-मिडकैप शेयरों में गिरावट
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.01 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स 0.08 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है।
बैंकिंग शेयरों में बढ़त
बैंक और आईटी शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 1.72 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 139 अंक बढ़कर 29464 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, आईटी इंडेक्स 0.25 फीसदी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
अंतर्राष्ट्रीय बाजारों का हाल
सूचना-प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी इंफोसिस के जून तिमाही के परिणाम उम्मीदों से बेहतर रहने के कारण सोमवार को कंपनी के शेयरों में पांच फीसदी से अधिक की उछाल देखने को मिली। कंपनी ने शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के परिणाम जारी किये थे, जिसमें कंपनी ने शुद्ध लाभ में 5.3 फीसदी की वृद्धि की घोषणा की थी। कारोबारियों ने कहा कि इंफोसिस शेयरों में उछाल के साथ ही सकारात्मक वैश्विक संकेतों से भी निवेशकों की धारणा को मजबूती मिली। बाजार आज जारी किए जाने वाले थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) की भी प्रतीक्षा कर रहा है।
इन कारणों पर रहेगी निवेशकों की नजर
हफ्ते के पहले दिन ग्लोबल संकेत मिलेजुले नजर आ रहे हैं। एशियाई बाजार कमजोर कारोबार कर रहे हैं। अच्छे नतीजों और फेड से रेट कट की उम्मीद में शुक्रवार को अमरीका मार्केट मजबूत बंद हुए थे। एशियाई बाजारों पर नजर डालें तो जापान का बाजार निक्केई 119.95 अंक यानी 0.55 फीसदी घटकर 21,538.20 के स्तर पर, एसजीएक्स निफ्टी 27 अंक यानि 0.24 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,301.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.55 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है। वहीं हैंगसेंग 359 अंक यानी 1.26 फीसदी की कमजोरी के साथ 28,038.74 के स्तर पर नजर आ रहा है।
टॉप गेनर्स
आईसीआईसीआई बैंक, ऐक्सिस बैंक, एचसीएल टेक, टीसीएस, विप्रो, इंफोसिस
टॉप लूजर्स
बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा मोटर्स, आयशर मोटर्स, यस बैंक, मारुति सुजुकी

bhavtarini.com@gmail.com 
