यूपी के 645 पुलिस अफसर और कर्मचारी आज होंगे सम्मानित 

यूपी के 645 पुलिस अफसर और कर्मचारी आज होंगे सम्मानित 

 लखनऊ  
प्रदेश के 645 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस पर आपरेशनल कार्यों के लिए दिए जाने वाले डीजीपी के प्रशंसा चिह्न समेत अन्य सम्मान चिह्न दिए जाएंगे। इसमें डीजी व एडीजी स्तर के आईपीएस अफसरों समेत 19 को डीजीपी का प्रशंसा चिह्न प्लेटिनम दिया जाएगा।  डीजी होमगाड्र्स विजय कुमार, एडीजी विजिलेंस पीवी रामाशास्त्री, एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार, एडीजी बरेली जोन अविनाश चंद्र, एडीजी स्थापना पीयूष आनंद, एडीजी वाराणसी जोन बृज भूषण, एडीजी पुलिस अकादमी मुरादाबाद राजीव कृष्णा, एडीजी एवं अध्यक्ष पुलिस आवास निगम एचआर शर्मा, आईजी अलीगढ़ रेंज दीपक रतन, आईजी झांसी रेंज सुभाष सिंह बघेल, आईजी आगरा रेंज ए. सतीश गणेश, सचिव गृह एसके भगत, आईजी अयोध्या रेंज डॉ. सुनील गुप्ता, एसएसपी मेरठ अजय कुमार साहनी, एसएसपी बदायूं अशोक कुमार त्रिपाठी, एएसपी व डीजीपी के पीआरओ अभय नाथ त्रिपाठी, एएसपी सोशल मीडिया सेल डीजीपी मुख्यालय राजेन्द्र कुमार गौतम, एएसपी व डीजीपी के स्टाफ अफसर दुर्गेश कुमार व डीएसपी एटीएस लायक सिंह को डीजीपी का प्रशंसा चिह्न प्लेटिनम दिया जाएगा। इसके साथ ही 41 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को डीजीपी का प्रशंसा चिह्न गोल्ड तथा 225 को डीजीपी का प्रशंसा चिह्न सिल्वर दिया जाएगा। 

इसके साथ ही 40 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिह्न, तीन को कानून-व्यवस्था के लिए उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिह्न, 181 को सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न व 19 को कानून-व्यवस्था के आधार पर सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न दिया जाएगा। सेवाभिलेखों के आधार पर 17 कर्मचारियों को डीजीपी का प्रशंसा चिह्न प्लेटिनम, 21 को डीजीपी का प्रशंसा चिह्न गोल्ड और 79 को डीजीपी का प्रशंसा चिह्न सिल्वर दिया जाएगा।