मुस्कान रिहैबिलिटेशन सेंटर में मनाया गया गणतंत्र दिवस
विशेष बच्चों ने फैशन ड्रैस कॉम्पटीशन में अलग - अलग वेश किया धारण
SYED IMTIYAZ ALI
मंडला - सोमवार को मुस्कान रिहैबिलिटेशन सेंटर में गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। मुस्कान रिहैबिलिटेशन सेंटर में मुस्कान वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष एडवोकेट मनोज फगवानी ने ध्वजारोहण किया। विशेष बच्चों के लिए संचालित इस विशेष केंद्र का गणतंत्र दिवस समारोह भी विशेष रहा। यहां के बच्चों की अद्भुत प्रस्तुति ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों ने फैशन ड्रैस कॉम्पटीशन में अलग - अलग वेश धारण किया। इसमें मिष्टी पटेल ने देवी सरस्वती का रूप धारण किया तो मुस्कान फागवानी अधिवक्ता के रूप में नजर आई। इसी तरह तृषिका बर्मन व अमायरा भारत माता बनी तो अनय यादव गणेश जी के रूप में नजर आए। समर्थक आर्मो, पियूष, अथर्व, आजाद, आरुष मिश्रा, धीर, अथर्व धुव्रे भारतीय सेना के जवान का रूप धारण किया।

इसी तरह वेद अग्रवाल भीम राव अम्बेडकर, अनाया अवस्थी राधा, प्रज्ञान हज़ारिका व आरुष खोबरागड़े कृष्ण, दीक्षा सीता, ऋषभ विश्वकर्मा राम, मयंक किसान, शुभांशु शिक्षक, ओबैद शेख, इक़रा मदर टेरेसा, भव्या रानी लक्ष्मी बाई, शौर्य साहू महात्मा गांधी, वंशिका राजकुमारी, रयान तोता, मोहम्मद अली भगत सिंह, अनस सुभाष चंद्र बोस, अद्वित पत्रकार, योनित व मृत्युंजय डॉक्टर, संस्कार महात्मा गांधी, शौर्य श्रेयांश चाचा नेहरू, प्रिंसी राजस्थानी रूप, अयांश धुव्रे पुलिस, मौलिक श्रवण कुमार, हमजा राजकुमार, हर्षित गुलाब चंदवानी अक्षय खन्ना, शेरिष पोस्टमेन, कार्तिक चढ़ार बाल गंगाधर तिलक, रेयांश सिरशाम स्वामी विवेकानंद, रेयांश राठौर भगत सिंह का रूप धारण किया। लैविश ने पानी बचाने का संदेश दिया। सुहाना ने आकर्षक इंद्रधनुष का रूप धारण किया। विराट ने इतनी शक्ति हमें देना दाता जीत गया और उसे पर नृत्य भी किया जिसे काफी सराहा किया गया।

बता दे कि 5 फरवरी 2023 को इस सेण्टर का शुभारम्भ किया गया था। तब से ही यह विशेष बच्चों के लिए वरदान बना हुआ है। पूर्णतः निःशुल्क इस सेंटर को विशेष बच्चों की जरुरत को ध्यान रखते हुए तैयार किया गया है। ऐसे बच्चे जिन्हे चलने, बोलने, सुनने में मानसिक या शारीरिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है उनका यहां पूरा ख्याल रखते हुए उनकी जिंदगी को आसान बनाने के प्रयास किए जाते है। यहां महानगरों की तर्ज पर ऑक्यूपेशनल थेरेपी, फिजियोथैरेपी, स्पीच थेरेपी और स्पेशल एजुकेशन की पूरी सुविधाप्रदान की जाती है। मुस्कान वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष एडवोकेट मनोज फगवानी ने बताया कि विशेष बच्चों के लिए मंडला में के केंद्र की जरुरत को महसूस करते हुए इसकी शुरुआत की गई थी। इससे बच्चों को काफी लाभ हो रहा है। गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान मुस्कान वेलफेयर सोसाइटी के सचिव डॉ. अंकित पटेल, डॉ. राशि पटेल, मंजू फागवानी, सुधीर उपाध्याय सहित संस्था स्टॉफ, बच्चे और उनके अभिभावक मौजूद थे।