छोटी शुरुआत से ही बड़ा बदलाव..
सहकारिता से ही संभव है ग्रामीण समृद्धि - मंत्री श्रीमती संपतिया उइके
पदमी में सहकारिता सम्मेलन में शामिल हुई मंत्री
Syed Imtiyaz Ali
मंडला (30 जनवरी 2026) - ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने, किसानों एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने तथा सहकारी संस्थाओं को नई दिशा देने के उद्देश्य से ग्राम पदमी में भव्य सहकारिता सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन की मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री श्रीमती संपतिया उइके रहीं। अपने संबोधन में मंत्री श्रीमती उइके ने कहा कि सहकारिता केवल एक व्यवस्था नहीं, बल्कि सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण का सशक्त माध्यम है। जब छोटे किसान, श्रमिक और महिलाएँ संगठित होकर सहकारी संस्थाओं से जुड़ते हैं, तो उनकी आय में वृद्धि होती है और जीवन स्तर में सकारात्मक बदलाव आता है। उन्होंने कहा कि सरकार सहकारी संस्थाओं को पारदर्शी, तकनीक-सक्षम और मजबूत बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है।

मंत्री श्रीमती उइके ने बताया कि सहकारिता के माध्यम से कृषि, दुग्ध उत्पादन, लघु उद्योग, महिला स्व-सहायता समूह और ग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे सहकारी समितियों के माध्यम से शासन की योजनाओं का अधिकतम लाभ लें और अधिक से अधिक लोगों को सहकारिता से जोड़ें। अपने उद्बोधन में मंत्री ने अमूल का उदाहरण देते हुए कहा कि एक साधारण दुग्ध समिति से शुरू होकर अमूल आज राष्ट्रीय ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुका है। यह दर्शाता है कि ईमानदारी, विश्वास और सामूहिक प्रयास से असंभव को भी संभव बनाया जा सकता है। इसी तरह इफको की शुरुआत भी एक छोटी सहकारी संस्था के रूप में हुई थी, जो आज देश के किसानों की रीढ़ बन चुकी है। इससे यह सीख मिलती है कि बड़ा बनने के लिए बड़ी शुरुआत नहीं, बल्कि सामूहिक सोच और निरंतर प्रयास आवश्यक हैं।
नव-नियुक्त सदस्यों को बधाई -
सम्मेलन के दौरान 7 सहकारी समितियों पालासुंदर, सेमरखापा, मधुपुरी, अमगवा में नव-नियुक्त सदस्यों को बधाई दी गई। मंच से समितियों को पंजीयन प्रमाण-पत्र भी प्रदान किए गए। अन्य वक्ताओं ने भी अपने उद्बोधन में सफल सहकारी मॉडलों की जानकारी देते हुए बताया कि किस प्रकार सामूहिक प्रयास से रोजगार के नए अवसर सृजित हो रहे हैं और ग्रामीण क्षेत्र आर्थिक रूप से सशक्त बन रहे हैं। मंत्री श्रीमती उइके सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री अधोसंरचना योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत खड़देवरा में सौंदर्यीकरण कार्य का भूमिपूजन भी किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य श्री संदीप सिंह, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री सोनू भलावी, जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती आराधना चौरसिया, जोरावर सिंह, ललित लोधी, जीएम सीसीबी एनके कोरी, श्री मशराम, सुश्री पायल असातकर, सहकारी समितियों के पदाधिकारी, बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, स्वयं सहायता समूहों की महिलाएँ एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।