ईओडब्ल्यू छापा: बिजली विभाग का रिटायर्ड रिटायर A E निकला करोड़पति

ईओडब्ल्यू छापा: बिजली विभाग का रिटायर्ड रिटायर A E निकला करोड़पति

ईओडब्ल्यू ने मारा छापा, करोड़ों की संपत्ति उजागर

अलग-अलग जगहों पर 12 प्लाट के दस्तावेज मिले 

छह आलीशान मकान हैं, दो मोटरसाइकिल भी मिली 


rafi ahmad ansari

बालाघाट। बालाघाट के भटेरा में सेंटमेरी स्कूल के समीप निवासरत विद्युत विभाग के सेवानिवृत सहायक यंत्री दयाशंकर प्रजापति के घर पर ईओडब्ल्यू जबलपुर की टीम ने शुक्रवार को सुबह करीब पांच बजे छापा मार कार्रवाई की। ईओडब्ल्यू ने शुरुआती जांच में पाया कि सहायक यंत्री दया शंकर प्रजापति ने अपनी आय से तकरीबन 280 फीसदी अधिक की संपत्ति जमा कर रखी थी। ईओडब्ल्यू ने प्रजापति के बालाघाट स्थित निवास पर दबिश दी है। ईओडब्ल्यू को प्रजापति के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिली थी। जिस पर धारा 13(1) और धारा 13(2) के तहत मामला दर्ज कर टीम ने छापा मार कार्रवाई को अंजाम दिया। ईओडब्ल्यू डीएसपी मंजीत सिंह ने बताया कि ईओडब्ल्यू जबलपुर में शिकायत हुई थी कि सेवानिवृत सहायक यंत्री व उनकी पत्नी के विरुद्ध शिकायत हुई थी कि सेवाकाल के दौरान आय से अधिक संपति अर्जित की गई और एक सतपुड़ा फायनेंस कंपनी चलाई जा रही है, जिसके नाम पर प्रापर्टी खरीदने और बेचने का कार्य किया जा रहा है। शिकायत पर भोपाल में प्रकरण दर्ज किया गया है। देर रात खबर लिखे जाने तक ईओडब्ल्यू की टीम सहायक यंत्री के ठिकानों पर कार्रवाई में जुटी रही। कार्रवाई के दौरान कुछ बैंक खातों और लॉकर की भी जानकारी हाथ लगी है। 

न्यायालय से वारंट  
डीएसपी ने बताया कि बालाघाट न्यायालय से कार्रवाई का वारंट लेकर प्रारंभिक जांच शुरु की गई, यहां करोड़ों की संपति पाई है, जिसमें जहां वे लोग रह रहे हैं, वहीं चार आलीशान मकान, दो प्लाट, प्रेमनगर में भी मकान है और कंपनी के नाम पर भी काफी संपति है। वहीं बूढ़ी में पांच प्लाट, गर्रा में एक प्लाट, गायखुरी में एक प्लाट,ग्राम मौजा में पांच प्लाट मिले हैं।  
पत्नी के नाम कंपनी  
सेवाकाल के दौरान पत्नी के नाम शु़रू की गई कंपनी की जानकारी विभाग को दी गई है, या नहीं वहीं अभी वर्तमान में कंपनी के एमडी अभी सहायक यंत्री स्वयं है। उन्होंने बताया कि 2018 में वे सिवनी जिले से सेवानिवृत हुए हैं।  

यह संपत्ति उजागर
-बालाघाट में चार आलीशान मकान जिसका एरिया 2880 वर्ग फीट,3360 वर्ग फीट, 2560 वर्ग फीट, 2560 वर्ग फीट
-बालाघाट के वार्ड नंबर 2 में दो 2100-2100 के प्लाट
-बालाघाट ग्राम बूढ़ी में भी पांच प्लाट प्रजापति के नाम मिले  
-ग्राम गायखुर्दी में 1 प्लाट -बालाघाट 5 प्लाट
-एक कार  और तीन मोटरसाइकिल भी मिलीं