विदेशी मुद्रा भंडार 13 महीने के उच्चतम स्तर पर

मुंबई
देश का विदेशी मुद्रा भंडार 31 मई को समाप्त सप्ताह में 1.87 अरब डॉलर बढ़कर 13 महीने के उच्चतम स्तर 421.86 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इससे पहले 24 मई को समाप्त सप्ताह में यह करीब दो अरब डॉलर बढ़कर 419.99 अरब डॉलर रहा था। पिछले वर्ष 20 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में यह 423.58 अरब डॉलर पर रहा था।
रिजर्व बैंक द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 31 मई को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 1.94 अरब डॉलर बढ़कर 394.13 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इस दौरान स्वर्ण भंडार 6.29 करोड़ डॉलर गिरकर 22.95 अरब डॉलर पर रहा।
आलोच्य सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास आरक्षित निधि 53 लाख डॉलर घटकर 3.33 अरब डॉलर और विशेष आहरण अधिकार 23 लाख डॉलर घटकर 1.44 अरब डॉलर रहा।