सेंसेक्स 157 अंक लुढ़का-निफ्टी 10750 के नीचे हुआ बंद
नई दिल्ली
गुरुवार के कारोबार में भी शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए हैं। दिन का कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 157 अंकों की गिरावट के साथ 35,876 अंक पर और निफ्टी 47 अंकों की गिरावट के साथ 10,746 पर कारोबार कर बंद हुआ है। निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयर्स में से 21 हरे और 29 लाल निशान में कारोबार कर बंद हुए हैं। इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी का मिडकैप 0.40 फीसद की तेजी और स्मॉलकैप 0.05 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुआ है।
सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल: निफ्टी ऑटो 0.56 फीसद की तेजी, निफ्टी फाइनेंस सर्विस 0.57 फीसद की गिरावट, निफ्टी एफएमसीजी 0.04 फीसद की गिरावट, निफ्टी आईटी 1.12 फीसद की गिरावट, निफ्टी मेटल 0.29 फीसद की गिरावट, निफ्टी फार्मा 0.92 फीसद की गिरावट और निफ्टी रियालिटी 0.47 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं।
टॉप गेनर-टॉप लूजर: आज के कारोबार में यस बैंक 31.37 फीसद की तेजी, आईबीयूएलएचएसजीएफआईएन 6.65 फीसद की तेजी, जील 6.57 फीसद की तेजी, जेएसडब्ल्यू स्टील 3.65 फीसद की तेजी और टाट मोटर्स 2.87 फीसद की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे हैं। वहीं आईओसी 3.85 फीसद की गिरावट, बीपीसीएल 3.61 फीसद की गिरावट, हिंडाल्को 3.10 फीसद की गिरावट, भारती एयरटेल 2.80 फीसद की गिरावट और गेल 2.35 फीसद की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे हैं।