कांग्रेस ने सत्ता में आते ही मिलावटखोरों पर बड़ा एक्शन लिया: मंत्री प्रद्युम्न सिंह

ग्वालियर
प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने रविवार को भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि 15 साल के कार्यकाल में भाजपा मिलावटियों को बचाती रही, लेकिन कांग्रेस ने सत्ता में आते ही मिलावटखोरों पर बड़ा एक्शन लिया, क्योंकि हमें जनता के स्वास्थ की फिक्र है।
पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने श्री तोमर ने कहा कि पहले की सरकारों में जब भी मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई होती थी तो सेंपलिंग के नाम पर धांधली होती थी। लैब में पहुंचते ही सेंपल पास हो जाते थे। कई प्रकरणों में तो सालों तक लैब से रिपोर्ट ही नहीं आती थी, लेकिन इस बार ऐसी धांधली को रोकने के लिए खुद मुख्यमंत्री कमलनाथ मॉनीटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो नई लैब भी खोली जाएंगी। वहीं 30 तारीख को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ग्वालियर आ रहे हैं। यहां वह मिलावटखोरों के खिलाफ की कार्रवाई की समीक्षा करेंगे। उन्होने कहा कि अभी भिंड और मुरैना में व्यापक स्तर पर कार्रवाई की गई है। ग्वालियर और इसके आसपास भी बड़ी कार्रवाई की जाएगी।
खाद्य और आपूर्ति विभाग द्वारा मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई अब तक क्यों नहीं की इस पर श्री तोमर ने कहा कि संसाधन की कमी के चलते ही हमने इस काम के लिए एसटीएफ को लगाया है। इस मौके पर श्री तोमर ने कहा कि अज्ञानता और विश्वास की वजह से माताएं अपने बच्चों को धीमा जहर दे रहीं है, इससे हमारी पीढ़ी खतरे में है। मेरी व्यक्तिगत राय हैं कि इस जहर का कारोबार करने वालों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए।
कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया से नई दिल्ली में उनके निवास पर मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, महेंद्र सिंह सिसोदिया औ्रर इमरती देवी ने मुलाकात की इस दौरान मंत्रियों ने श्री सिंधिया को प्रदेश में पिछले दिनों में हुए घटनाक्रमों की सिलसिलेवार जानकारी दी। इस मामले में कैबिनेट मंत्री श्री तोमर का कहना है कि मुलाकात के दौरान मे भोपाल-इंदौर की तरह ही ग्वालियर को मेट्रोपॉलिटिन सिटी में शामिल किए जाने की चर्चा की। श्री सिंधिया ने इस दौरान मंत्रियों को टास्क देते हुए कहा कि सभी अपने-अपने क्षेत्र में बेरोजगारी को दूर करने के लिए उद्योग-धंधों बढ़ावा दें। ऐसा प्लेटफार्म तैयार करें जिससे उद्योग आपके क्षेत्रों में आएं।