तीन भारतीय खिलाडी बैडमिंटन चैंपियनशिप में लेंगे हिस्सा
बर्मिघम
भारतीय बैडमिंटन दल को ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए मंजूरी मिल गई है क्योंकि कोविड-19 पॉजिटिव आने वाले खिलाड़ी संचालन संस्था (बीडब्ल्यूएफ) द्वारा बुधवार को हुए कोविड टेस्ट में निगेटिव आए हैं। तीन भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी और एक सहयोगी स्टाफ मंगलवार को टेस्ट में पॉजिटिव आए थे जबकि कुछ अन्य अपने अधूरों नमूनों के नतीजों का इंतजार कर रहे थे जिससे खिलाड़ी टूर्नामेंट से पहले जरूरी अभ्यास नहीं कर पाए।
भारतीय खिलाड़ी एचएस प्रणय, समीर वर्मा और प्रणव जैरी चोपड़ा पॉजिटिव पाए गए थे जबकि सहयोगी स्टाफ के सदस्य मासीउर जी श्रीनिवास भी इसकी चपेट में आए थे। भारत के विदेशी कोच माथियास बो ने इंस्टाग्राम में एक पोस्ट में लिखा कि टीम में किसी का भी टेस्ट पॉजिटिव नहीं है। हम ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के लिए तैयार हैं। बैडमिंटन विश्व महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) और बैडमिंटन इंग्लैंड ने बुधवार को टीम मैनेजरों को लिखे एक ईमेल में भी सूचित किया कि दोबारा टेस्ट में टीम के सभी सदस्य निगेटिव आए हैं।
बैडमिंटन इंग्लैंड द्वारा पेश किए टेस्टों के सटीक होने पर भी काफी संदेह उठाए गए जिसके कारण दोबारा से टेस्ट कराना ही उचित समझा गया। दोबारा टेस्ट के बाद के नतीजों को ही इस्तेमाल किया जाएगा। इससे पहले बीडब्ल्यूएफ और बैडमिंटन इंग्लैंड ने कोविड-19 टेस्ट के इतनी संख्या में अधूरे नतीजों को देखकर टूर्नामेंट को शुरू में होने में कुछ घंटे की देरी करने का फैसला किया। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और उनके पति पारूपल्ली कश्यप टूर्नामेंट के शुरू होने से 24 घंटे पहले संदेह में थे क्योंकि कश्यप का कोविड-19 टेस्ट अधूरा था।

bhavtarini.com@gmail.com 
