चयन के समय जडेजा पूरी तरह फिट थे: प्रसाद

मेलबोर्न
आॅलराउंडर रवींद्र जडेजा की चोट का वेताल भारतीय टीम प्रबंधन का पीछा नहीं छोड़ रहा है और अब भारतीय चयनकर्ता प्रमुख एमएसके प्रसाद ने कहा है कि जडेजा आस्ट्रेलियाई दौरे के लिये चयन के समय पूरी तरह फिट थे। प्रसाद ने साथ ही न तो इस बात की पुष्टि की और न ही इस बात से इंकार किया कि टीम प्रबंधन ने उन्हें जडेजा की फिटनेस से अवगत कराया था। भारत दूसरे पर्थ टेस्ट में विशेषज्ञ स्पिनर के बिना उतरा था जिसकी पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर सहित विशेषज्ञों ने आलोचना की थी। हालांकि कप्तान विराट कोहली का कहना था कि उन्होंने परिस्थितियों को देखकर चार तेज गेंदबाजों को चुना था।
दूसरी ओर भारतीय कोच रवि शास्त्री का कहना था कि जडेजा को शत प्रतिशत फिट नहीं होने के कारण पर्थ टेस्ट के लिये नहीं चुना गया था। शास्त्री ने यह भी कहा था कि जडेजा को आस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले और आस्ट्रेलिया पहुंचने के चार दिन बाद इंजेक्शन दिये गये थे। इन तमाम विवादों के बाद जडेजा को मेलबोर्न के तीसरे टेस्ट के लिये भारतीय एकादश में शामिल किया गया है।