पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र को बंद करने से हजारों लोग थाइलैंड में फंसे

पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र को बंद करने से हजारों लोग थाइलैंड में फंसे

 
बैंकॉक

भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान द्वारा बृहस्पतिवार को अपने हवाई क्षेत्र को बंद किए जाने से थाई एयरवेज ने पाकिस्तान के लिए अपनी सभी उड़ाने रद्द कर दी हैं जिससे हजारों यात्री यहां फंस गए हैं। विमानन सेवा ने बताया कि इससे प्रारंभिक तौर पर कम से कम 30 उड़ानें प्रभावित हुई हैं। इनमें से तीन विमानों को बैंकॉक के स्वर्णभूमि हवाई अड्डे पर लौटना पड़ा और अन्य को या तो रद्द किया गया अथवा उन्हें मार्ग परिर्वितत करके चलाया जाएगा।

थाई एयरवेज ने बताया कि इस पूरे संकट में कम से कम 5000 यात्री फंस गए हैं। एयर लाइंस के एक प्रवक्ता ने बताया कि यूरोप के लिए नए रास्तों की तलाश की जा रही है वहीं ईरान ने उसके हवाई क्षेत्र से गुजरने के अनुरोध को ठुकरा दिया है। थाई एयरवेज के उपाध्यक्ष ने बताया कि कुछ घंटे पश्चात चीन ने थाई एयरवेज को पाकिस्तानी हवाईक्षेत्र को बाइपास करने की अनुमति दे दी।