ब्रैड हॉग फिटनेस टेस्ट में फेल होने को लेकर वरुण चक्रवर्ती और राहुल तेवतिया पर जमकर बरसे
नई दिल्ली
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज ब्रैड हॉग वरुण चक्रवर्ती और राहुल तेवतिया पर फिटनेस टेस्ट पास नहीं करने को लेकर जमकर बरसे हैं। हॉग ने कहा कि इन दोनों ही खिलाड़ियों में वह समर्पण नहीं है जो इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के लिए होना चाहिए। वरुण और राहुल को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम में चुना गया था, लेकिन वह लगातार दो बार बीसीसीआई का फिटनेस टेस्ट पास करने में नाकाम रहे। अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए ब्रैड हॉग ने कहा, 'यह दो खिलाड़ी ( वरुण चक्रवर्ती और राहुल तेवतिया) क्योंकि इन्होंने भारतीय टीम के हिसाब का फिटनेस स्टैंडर्ड नहीं दिखाया, यह दिखाता है कि इनके अंदर वह डेडिकेशन नहीं है जो इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के लिए होनी चाहिए। यह इनके लिए आखिरी मौका होगा। तो युवा खिलाड़ी यहां मौजूद हैं, आप अपनी जिंदगी में चाहे जो कुछ भी कर रहे हों, इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि अगर आप किसी हाथ आए मौके के काम के लिए जा रहे हैं तो आपको उस स्पोर्ट्स के फिटनेस स्टैंडर्ड को पहले घंटे के अंदर दिखाना होता है। इन दोनों ने काम के पहले घंटे में वह स्टैंडर्ड नहीं दिखाया और यह शायद इनका आखिरी मौका होगा।'
वरुण चक्रवर्ती को आईपीएल 2020 में बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 टीम में शामिल किया गया था, लेकिन वह कंधे की चोट के चलते उस सीरीज में नहीं खेल सके थे। राहुल और वरुण के अलावा, सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को भी इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में रखा गया है और दोनों ने ही फिटनेस टेस्ट को पास किया है। पहले टी20 मैच में भारत की टीम को इंग्लैंड के हाथों 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

bhavtarini.com@gmail.com 
