विराट कोहली का डॉगी ब्रूनो इस दुनिया को छोड़ गया, बयां किया दर्द

विराट कोहली  का डॉगी  ब्रूनो इस दुनिया को छोड़ गया, बयां किया दर्द

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और उनकी ऐक्ट्रेस वाइफ अनुष्का शर्मा  का एक अजीज अब इस दुनिया में नहीं है। यह अजीज उनका डॉगी ब्रूनो है। इस कपल ने सोशल मीडिया पर इमोशनल मेसेज लिखते हुए जानकारी दी है। कोहली ने बताया कि 11 वर्ष साथ रहने के बाद अब ब्रूना इस दुनिया को छोड़ चुका है।

कैप्टन विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर ब्रूना की तस्वीर शेयर करते इमोशनल मेसेज लिखा है। उन्होंने लिखा- रेस्ट इन पीस ब्रूनो। हमारे साथ तुम 11 साल रहे, लेकिन तुम्हारे साथ हमारा जिंदगीभर का रिश्ता है। आज तुम एक बेहतर जगह पर चले गए। भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे। विराट कोहली की ऐक्ट्रेस वाइफ अनुष्का शर्मा भी ब्रूना के काफी करीब थीं। उन्होंने भी ब्रूना की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए 'रेस्ट इन पीस' लिखा है। भारतीय कप्तान विराट को ब्रूनो काफी अजीज था। वह अक्सर अपने डॉगी के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते रहते थे।