पर्थ: दूसरे दिन कंगारुओं पर जमकर बरसे कोहली-रहाणे, भारत 172/3

पर्थ: दूसरे दिन कंगारुओं पर जमकर बरसे कोहली-रहाणे, भारत 172/3

 
पर्थ
        
India vs Australia 2nd Test, Day 2 Live score टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में  326 रन पर सिमट गई. इसके बाद पहली पारी खेलने उतरी टीम इंडिया ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट गंवा कर 172 रन बना लिए हैं. अजिंक्य रहाणे (51 रन) और विराट कोहली (82 रन) क्रीज पर हैं.
 
कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने 74 रनों की पार्टनरशिप करके भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती झटकों से उबारा. इसके बाद विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने मिलकर 94 रनों की अटूट साझेदारी कर ली है. कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 20वां तो वहीं रहाणे ने अपने टेस्ट करियर का 17वां अर्धशतक जड़ दिया.

भारत अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 154 रन पीछे है. कोहली ने अपनी पारी में अभी तक 181 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौके लगाए हैं तो वहीं उप-कप्तान रहाणे ने 103 गेंदों की पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया है. इन दोनों के अलावा चेतेश्वर पुजारा ने 24 रनों का योगदान दिया.

कप्तान विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया की अनुशासित और कसी हुई गेंदबाजी के सामने अपने धैर्य और कौशल का अच्छा प्रदर्शन करके भारत को अच्छी स्थिति में पहुंचाया है. पिच अब बल्लेबाजी के लिए अधिक उपयुक्त लग रही है और भारत तीसरे दिन इसका फायदा उठा सकता है. ऐसे में उम्मीद है कि भारत अच्छी बढ़त ले पाने में सफल रहेगा.