शेयर बाजार ने गंवाई बढ़त, सेंसेक्‍स 39,715 के स्‍तर पर बंद

शेयर बाजार ने गंवाई बढ़त, सेंसेक्‍स 39,715 के स्‍तर पर बंद

मुंबई

सप्‍ताह के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्‍त उतार-चढ़ाव देखने को मिला. शुरुआती कारोबार में रिकॉर्ड आगाज के बाद सेंसेक्स 118 अंक की गिरावट के साथ 39,715 के स्‍तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान 40 हजार 122 का उच्च और 39 हजार 375 का निचला स्तर छुआ था. इससे पहले सेंसेक्‍स 40 हजार के पार खुला.

यह भारतीय बाजार के इतिहास में पहली बार है जब सेंसेक्‍स की ऐसी शुरुआत हुई है. बता दें कि 23 मई को एनडीए को स्‍पष्‍ट बहुमत मिलने के बाद बाजार ने यह स्तर टच किया था. चुनावी नतीजों वाले दिन यानी 23 मई को सेंसेक्‍स 40,124 के स्‍तर पर पहुंच गया था. यह अब तक का उच्‍चतम स्‍तर है. इसी तरह निफ्टी की बात करें तो यह 12 हजार 40 के उच्च और 11 हजार 830 के निचले स्तर तक पहुंचा था.निफ्टी की क्लोजिंग 23 प्वाइंट नीचे 11,923 अंक पर हुई.

कारोबार के अंत में एशियन पेंट और टीसीएस के शेयर 2 फीसदी से अधिक टूट कर बंद हुए. इसी तरह एचसीएल, ओएनजीसी, इंडस्‍इंड बैंक के शेयर में 1 फीसदी से अधिक बढ़त दर्ज की गई. अगर गिरावट वाले शेयर की बात करें तो यस बैंक 4.27 फीसदी तक टूट गया. वहीं आईटीसी के शेयर 3 फीसदी से नीचे लुढक गए. इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा, वेदांता, एनटीपीसी और टाटा मोटर्स के शेयर भी 1 फीसदी से अधिक गिरावट के साथ बंद हुए.