मोंटफोर्ट, महर्षि, शासकीय कन्या उ. मा. विद्यालय.एवं सरस्वती ज्ञान मंदिर बम्हनी में हुआ मेधावी छात्रों का सम्मान
मोंटफोर्ट, महर्षि, शासकीय कन्या उ. मा. विद्यालय.एवं सरस्वती ज्ञान मंदिर बम्हनी में हुआ मेधावी छात्रों का सम्मान
किंगफिशर ग्रूप ने मेधावी छात्रों को वितरित किए मेडल, सर्टिफिकेट और गिफ्ट वाउचर
Syed Imtiyaz Ali
मंडला - शासकीय कन्या उ. मा. विद्यालय.एवं सरस्वती ज्ञान मंदिर बम्हनी में किंगफिशर ग्रूप द्वारा कक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी छात्रों को सर्टिफिकेट, मैडल और गिफ्ट बाउचर प्रदान किया गया। साथ ही अन्य बच्चों को आने वाली परीक्षा में अच्छे प्रतिशत लाकर उत्तीर्ण होने के लिए प्रेरित किया गया। अपने उद्बोधन में किंगफिशर ग्रुप मंडला के विशेष अतिथि सी.ए.फैजान मलिक ने कहा कि अच्छी शिक्षा के साथ साथ विद्यार्थियों को अपने भविष्य के लिए योजनाएं बनाने की आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने हिंदी मातृभाषा को प्राथमिकता देने की बात कही। मार्केटिंग हेड सचिन ठाकुर ने कहा कि अच्छी शिक्षा से हम अपना उज्ज्वल भविष्य बना सकते और जीवन में अनुशासन बनाए रखना सबसे कीमती धरोहर है। मैनेजर कुंजबिहारी सोनी ने कहा कि सतत प्रयास करने से हम जो चाहे हासिल कर सकते हैं। उन्होंने सभी बच्चों को उनकी मेहनत के लिए बधाई दी। साथ ही कहा कि कोई बच्चा पीछे नहीं रहता। कड़ी मेहनत से वो अपना मुकाम जरूर हासिल कर सकते हैं। प्राचार्य सुशील हरदाह और सरस्वती ज्ञान मंदिर के डायरेक्टर सुनील कछवाह ने किंगफ़िशर ग्रुप का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसी पहल से विद्यार्थी को बहुत ही सम्मान मिला। इससे बाकी के बच्चों में भी मेधावी बनने की प्रेरणा मिली। उन्होंने कहा कि ऐसे सम्मान आगे भी होते रहेंगे तो निश्चित ही बच्चों में जागृति आएगी।
इसके पूर्व मोंटफोर्ट स्कूल मंडला और महर्षि विद्या मंदिर में भी मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मोंटफोर्ट स्कूल में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए चार्टेड अकाउंटेंट फैजान मलिक ने कहा कि अच्छी शिक्षा से हम अपना उज्ज्वल भविष्य बना सकते है। साथ ही उन्होंने छात्रों को अनुशासन में रहने की प्रेरणा देते हुए कहा कि जीवन में अनुशासन बनाए रखना सबसे कीमती धरोहर है। चार्टेड अकाउंटेंट निदा मलिक ने कहा कि सतत प्रयास करने से हम जो चाहे हासिल कर सकते हैं। उन्होंने सभी बच्चों को उनकी मेहनत के लिए बधाई दी। साथ ही कहा कि यदि लगन के साथ पढाई की जाए तो कोई बच्चा पीछे नहीं रहता। कड़ी मेहनत से वो अपना मुकाम जरूर हासिल कर सकते हैं। शिक्षिका राहत कुरैशी ने आभार व्यक्त करते हुए किंगफिशर ग्रुप की इस पहल की तारीफ करते हुए आभार ज्ञापित किया।
महर्षि विद्या मंदिर में मंडला में मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह विद्यालय के प्राचार्य डॉ उपेंद्र कुमार शुक्ला, ममता शर्मा, डॉ स्वल्पा बड़गइया और सभी शिक्षक , शिक्षिकाएं तथा छात्र एवं छात्राओं की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस दौरान कक्षा में पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल करने वाले छात्र - छात्राओं को मैडल, सर्टिफिकेट और गिफ्ट वॉऊचर प्रदान किये गए। ये गिफ्ट वाउचर किंगफ़िशर के सभी आउटलेट जैसे किंगफ़िशर मल्टीप्लेक्स, किंगफ़िशर रंगोली रेस्टोरेंट, किंगफ़िशर वाटर पार्क, डॉलफिन रेस्टोरेंट आदि में एक साल तक के लिए वैलिड रहेंगे। गिफ्ट वाउचर धारक इनका उपयोग इस दौरान कर सकेंगे।
प्राचार्य डॉ उपेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि महर्षि विद्यालय में शिक्षा के साथ साथ बच्चों में संस्कार और आध्यात्मिक ज्ञान भी प्रदान किया जाता है। उन्होंने किंगफ़िशर ग्रुप की पहल की तारीफ करते हुए कहा कि किंगफ़िशर ग्रुप द्वारा जिले के सभी स्कूलों में मेधावी छात्रों को सम्मानित कर अपना सामाजिक दायित्वों का निर्वहन कर रहा है। यह एक अच्छी और स्वस्थ परम्परा की शुरुआत की गई है। इस पहल से बच्चों में कॉम्पिटिशन स्पिरिट पैदा होगी जिससे वे भी कक्षा में स्थान पाने के लिए कठिन परिश्रम कर प्रयास करेंगे। किंगफिशर ग्रुप मंडला के चार्टेड अकाउंटेंट फैजान मलिक, चार्टेड अकाउंटेंट निदा मलिक, जनरल मैनेजर महेश रावत, असिस्टेंट जनरल मैनेजर चंद्रकांत जोशी, मार्केटिंग हेड सचिन ठाकुर, मैनेजर कुंजबिहारी सोनी, शेफ विजय रावत, मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव अमित मिश्रा व रिषभ केवट उपस्थित थे।