1984 के सिख विरोधी दंगों की होगी जांच, योगी सरकार ने गठित की SIT

लखनऊ/कानपुर
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कानपुर में वर्ष 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों की जांच के लिए पूर्व पुलिस महानिदेशक अतुल की अध्यक्षता में 4 सदस्यीय एसआईटी गठित की है। प्रदेश सरकार ने मंगलवार को गठित इस विशेष जांच दल को मामले की जांच पूरी करने के लिए 6 महीने का समय दिया है। एसआईटी को इसी अवधि में अपनी रिपोर्ट प्रदेश सरकार को सौंपनी है।
गौरतलब है कि, 1984 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद दिल्ली और कानपुर सहित देश के कई हिस्सों में सिख विरोधी दंगे भड़क गए थे। कानपुर सिख विरोधी दंगों में कम से कम 127 सिक्खों की मौत हुई थी। साल 2017 में सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में एसआईटी जांच की मांग करने वाली एक याचिका पर उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया था। प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका के आधार पर उत्तर प्रदेश सरकार ने इसका गठन किया है।