रिवरसाइड नर्मदा वैली मोहगांव ने किया स्वर्गीय मुस्ताक अहमद फुटबॉल प्रीमियर लीग पर कब्ज़ा
रिवरसाइड नर्मदा वैली मोहगांव ने किया स्वर्गीय मुस्ताक अहमद फुटबॉल प्रीमियर लीग पर कब्ज़ा
नर्मदा स्पोर्ट्स क्लब मंडला को दी 5 / 2 से शिकस्त
प्रथम चौकसे बने बेस्ट स्कोरर और प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट बने नागेश्वर धुर्वे
Syed Imtiyaz Ali
मंडला - मंगलवार को स्थानीय महात्मा गांधी स्टेडियम में स्वर्गीय मुस्ताक अहमद फुटबॉल प्रीमियर लीग का फाइनल पूर्व केंद्रीय मंत्री व मंडला लोकसभा क्षेत्र के सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते के मुख्य आतिथ्य व नगर पालिका परिषद मंडला के अध्यक्ष विनोद कुशवाहा की अध्यक्षता में खेला गया। फाइनल मैच नर्मदा स्पोर्ट्स क्लब मंडला और रिवरसाइड नर्मदा वेली मोहगांव के बीच खेला गया। मैच के पूर्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा व डीएसओ विकास खराडकर ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया। इस शानदार मुकाबले में रिवरसाइड नर्मदा वेली ने नर्मदा स्पोर्ट्स क्लब को दो के मुकाबले पांच गोलों से शिकायत देकर खिताबी जीत हासिल की। नर्मदा स्पोर्ट्स क्लब्स की तरफ से खेल के 11वें मिनट में अमित कुमरे ने शानदार गोल कर अपनी टीम को एक शून्य की बढ़त दिला दी गई। खेल के 28वें मिनट में रिवरसाइड नर्मदा वेली के नागेश्वर धुर्वे ने गोल कर अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया। इसके कुछ देर बाद पुनः नागेश्वर धुर्वे ने एक और गोल कर अपनी टीम को एक के मुकाबले दो गोल से बढ़त दिला दी। खेल के सेकंड हाफ में भी रिवरसाइड नर्मदा वेली की टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और नागेश्वर धुर्वे ने तीसरा गोल कर हैट्रिक बनाई। रिवरसाइड नर्मदा वैली की टीम के खिलाड़ी शानदार तालमेल का प्रदर्शन करते हुए जल्द ही चौथा गोल करने में कामयाब हो गए। रोहित सरोटे ने चौथा गोल किया। नर्मदा स्पोर्ट्स क्लब की तरफ से प्रथम चौकसे ने एक गोलकर अंतर को काम किया लेकिन जल्द ही रिवरसाइड नर्मदा वैली की टीम के रोहित सरोटे ने पांचवा गोल कर नर्मदा स्पोर्ट्स क्लब के अरमानों पर पानी फेरते हुए अजय बड़ा हासिल कर ली। खेल समाप्त होने पर रिवरसाइड नर्मदा वैली की टीम दो के मुकाबले पांच पांच गोल से विजयी रही।
समापन समारोह के दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने दोनों टीम के खिलाड़ियों को अच्छे खेल के लिए बधाई दी। उन्होंने विजेता टीम के साथ-साथ उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को भी बधाई देते हुए कहा कि दोनों टीम में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने इस दौरान सांसद खेल महोत्सव का जिक्र करते हुए कहा कि 18 तारीख को सांसद खेल महोत्सव को लांच किया जाएगा। सांसद ने मंडला जिले में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। अध्यक्षीय उद्बोदन देते हुए नगर पालिका परिषद मंडला के अध्यक्ष विनोद कुशवाहा ने कहा कि महात्मा गांधी स्टेडियम में लगातार खेलों के आयोजन होते रहते हैं और नगर पालिका परिषद द्वारा हर संभव सहयोग किया जाता है। भविष्य में भी खेल और खिलाड़ियों के लिए जब भी जरूरत होगी नगर पालिका परिषद हर संभव मदद करने के लिए तत्पर रहेगी। अंत में अतिथियों द्वारा पुरुस्कार वितरित किए गए। बेस्ट स्कोरर का अवार्ड नर्मदा स्पोर्ट्स क्लब के प्रथम चौकसे और प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का पुरुस्कार नागेश्वर धुर्वे को प्रदान किया गया। उपविजेता नर्मदा स्पोर्ट्स क्लब को उपविजेता ट्रॉफी के साथ 7 हज़ार रुपये व विजेता रिवरसाइड नर्मदा वैली मोहगांव को ट्रॉफी और 11 हज़ार रुपए की नगद राशि प्रदान की गई। इसके साथ ही पार्षद विनय वरदानी ने रिवरसाइड नर्मदा वैली की तरफ से पहला गोल करने वाले नागेश्वर को 6100 रुपए और विजेता टीम रिवरसाइड नर्मदा वैली को 15 हज़ार रूपए की नगद राशि प्रदान की। राकेश सिहरे ने नर्मदा स्पोर्ट्स क्लब की तरफ से पहला गोल करने वाले अमित कुमरे को 500 रुपए की राशि प्रदान की गई।
इस प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका का निर्वहन करने वाली पवन नंदा, शिवा नंदा, अभिषेक यादव, शुभम बरमैया, संतोष धुर्वे, अतुल चीचाम, अंकुश मरावी, प्रकाश नंदा, प्रथम चौकसे, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान विशेष रूप से डॉक्टर दिलीप शर्मा, अब्दुल मुकीम कुरैशी, मतीन खान, राजेंद्र सिंह पंचू, समीर बाजपेई, पंकज उसराठे, मुजबी हसन को सम्मानित किया गया। इस दौरान पूर्व मंडला विधायक डॉ. शिवराज शाह शिव भैया, भाजपा जिला उपाध्यक्ष जयदत्त झा, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष रानू राजपूत, मोहन शाह, अली इमाम अंसारी, पुरषोत्तम उसराठे, अनिल सोनी, राकेश सिहरे, पप्पू शर्मा, चंद्रेश खरे, विमलेश मिश्रा, मोहम्मद गनी खान, विनय वरदानी, बिलाल अहमद, सैयद सिकंदर अली सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।