350 बच्चियों का बयान पूरा, हत्या के बिंदु पर CBI जल्द सौंपेगी रिपोर्ट: बालिका गृह कांड

मुजफ्फरपुर
बहुचर्चित बालिका गृहकांड के खुलासे के बाद मुजफ्फरपुर के साहू रोड स्थित बालिका गृह में रह चुकी सभी बच्चियों का सीबीआई ने भौतिक सत्यापन पूरा कर लिया है। साथ ही उनका बयान भी दर्ज किया है। वर्ष 2013 से 2018 तक करीब 350 बच्चियों (07 से 17 वर्ष) को वहां रखा गया था। बालिका गृह में हुए हिंसा, यौन शोषण और हत्या के बिंदुओं पर सीबीआई सबूत जुटा रही थी। अब यह रिपोर्ट सीबीआई कोर्ट में जल्द प्रस्तुत करेगी। हालांकि, इस संबंध में सीबीआई ने आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
एक सीबीआई अधिकारी ने बताया कि बालिका गृहकांड की जांच अंतिम चरण में है। यौन शोषण आदि के बिंदुओं पर चार्जशीट की जा चुकी है। हत्या के बिंदु पर जांच की जा रही थी। बालिका गृह में रहने वाली बच्चियों का बयान पूरा हो चुका है। अब सीबीआई के वरीय अधिकारी बच्चियों के बयान की समीक्षा करने में जुटे हैं। मिठनपुरा स्थित सीबीआई कैंप कार्यालय में भी अधिकारियों की गहमागहमी बनी हुई थी।
मुंबई, राजस्थान व दिल्ली जाकर सत्यापन
मोतिहारी, बेतिया, सीतामढ़ी, समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों की रहने वाली बच्चियों से सीबीआई की विभिन्न टीमों ने पूछताछ की थी। पूछताछ के बाद टीम ने राजस्थान, मुम्बई व दिल्ली जाकर भी बच्चियों का भौतिक सत्यापन किया था। पूछताछ के दौरान अधिकांश बच्चियों के माता-पिता से भी पूछताछ की गई थी। इनमें से आधा दर्जन बच्चियों की बालिका गृह से निकलने के बाद शादी भी हो चुकी है।
11 बच्चियों की हत्या की जांच कर रही सीबीआई
जानकारी के मुताबिक, सीबीआई की विशेष टीम 11 बच्चियों की हत्या के संबंध में सबूत जुटा रही है। इस संबंध में करीब आध दर्जन से अधिक बार एसकेएमसीएच के एफएमटी विभाग, अहियापुर और नगर थाने से रिपोर्ट खंगाल चुकी है। साथ ही लड़कियों की लाश की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सीबीआई अहियापुर और नगर थाने से ले चुकी है। सिर्फ एक बच्ची की पोस्टमार्टम रिपोर्ट अबतक सीबीआई को नहीं मिल सका है। इसे लेकर पुलिस की ओर से तत्कालीन प्रभारी थानेदार पर विभागीय कार्रवाई भी चल रही है।