विधानसभा चुनाव: मप्र की कई सीटों पर रोचक मुकाबला, जानिए कहां आमने सामने हैं अपनों से अपने
भोपाल, मध्य प्रदेश में सियासी माहौल गरमाया हुआ है। बीजेपी-कांग्रेस सहित राज्य की तमाम पार्टियों ने राज्य में अपना प्रचार और तेज कर दिया है। राज्य की कई सीटों पर इस बार मुकाबला बेहद रोचक मालूम दिखाई दे रहा है। इन सीटों में वोट क्षेत्र भी शामिल हैं, जहां एक ही परिवार के लोग या कहें तो रिश्तेदार आमने-सामने हैं।
नर्मदापुरम में भाई-भाई का मुकाबला
एमपी की इस सीट पर बीजेपी ने सीताशरण शर्मा को चुनाव मैदान में उतारा है। सीताशरण का मुकाबला कांग्रेस के जिस प्रत्याशी से है, वो कोई और नहीं बल्कि उनके भाई गिरिजाशंकर शर्मा है। गिरिजाशंकर शर्मा कुछ समय पहले तक बीजेपी में ही थे। उन्होंने हाल ही में कांग्रेस का दामन थामा है। उन्हें बीजेपी ने टिकट देने से इनकार कर दिया था।
सागर में जेठ बहू आमने सामने
सागर में बीजेपी ने मौजूदा विधायक शैलेंद्र जैन को टिकट दिया है। शैलेंद जैन का मुकाबला इस सीट पर अपने छोटे भाई सुनील जैन की पत्नी निधि जैन से हैं। सागर शहर में अब हर ओर यही चर्चा है कि निधि क्या अपने जेठ को हरा पाएंगी। सुनील जैन पूर्व में विधायक रह चुके हैं। वो कांग्रसे के टिकट पर देवरी सीट से चुनाव जीते थे।
रीवा जिले में चाचा-भतीजे में फाइट
मध्य प्रदेश की रीवा जिले में देवतालाब विधानसभा सीट पर पद्मेश गौतम को चुनाव मैदान में उतारा है। इस सीट पर उनका मुकाबला बीजेपी के विधायक और वर्तमान में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम से हैं। गिरीश गौतम पद्मेश के चाचा हैं। पद्मेश गौतम ने इससे पहले पंचायत चुनाव में मौजूदा विधायक के बेटे राहुल गौतम को हराया था।
टिमरनी में भी चाचा-भतीजे में मुकाबला
इसी तरह से हरदा जिले की टिमरनी विधानसभा सीट पर भी एक ही परिवार के दो सदस्य आमने सामने हैं। यहां बीजेपी ने मौजूदा विधायक संजय शाह को टिकट दिया है। उनका मुकाबला कांग्रेस पार्टी के अभिजीत शाह से है। अभिजीत शाह रिश्ते में संजय शाह के भतीज हैं। वह दूसरी बार अपने चाचा के खिलाफ किस्मत आजमा रहे हैं।
डबरा में इमरती देवी के सामने रिश्तेदार सुरेश राजे
ग्वालियर जिले की डबरा विधानसभा सीट से बीजेपी की प्रत्याशी इमरती देवी हैं। इमरती देवी पूर्व में मंत्री भी रह चुकी हैं। वह सिंधिया समर्थक हैं। इस बार उनका मुकाबला कांग्रेस विधायक सुरेश राजे से है। सुरेश राजे इमरती देवी के रिश्तेदार है। कहा जाता है कि इमरती देवी की भतीजी की शादी राजे के परिवार में हुई है।