भाजपा कार्यकर्ताओं ने सेवा कार्य कर मनाया मोदी जी का 71 वा जन्मदिवस
rakesh yadav
जुन्नारदेव - भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री व विश्व के सर्वमान्य नेता माननीय नरेंद्र मोदी जी के 71 वे जन्मदिवस को भाजपा नगर मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा सेवा कार्य कर मनाया गया । नगर मंडल अध्यक्ष नवजीत मोनू जैन ने मोदी जी के जन्म दिवस पर बधाई देते हुए कहा कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने मोदी जी के 71 वें जन्मदिवस को पूरे देश में 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक सेवा ही संगठन के अंतर्गत सेवा समर्पण अभियान के तहत मनाना सुनिश्चित किया है । इसी के अनुसार मध्यप्रदेश में भी मुख्यमंत्री शिवराज जी के नेतृत्व में 71 लाख टीके लगाने का लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु प्रत्येक बूथ पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पीले चावल डालकर टीकाकरण आमंत्रित किया गया ।
टीकाकरण केंद्र नंदलाल सूद में स्वास्थ्य कर्मियों व टीका लगाने आए लोगों का सम्मान कर मुँह मीठा कर धन्यवाद दिया गया , स्थानीय नगर पालिका कर्मियों के साथ वार्ड 10 की सोमा टेकरी में वृक्षारोपण किया गया । नगर पालिका पहुँचकर सफाई कर्मियों का पुष्प वर्षा कर तिलक लगाकर व पैर पूजकर का सम्मान कर मिष्ठान वितरण किया व उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया ।
स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर फल वितरण किया गया एवं नरेंद्र मोदी जी की दीर्घायु के लिए नगर के राम मंदिर में भव्य सुंदरकांड पाठ का कार्यक्रम कर महाप्रसाद वितरण किया गया , कार्यक्रम में वरिष्ठ विष्णु शर्मा , राजेश श्रीवास्तव , राजकुमार यादव , सुरेश भोला सोनी , दीपेश जैन , बूटा चटर्जी , रमेश सालोडे , शरद कुरोलिया , रुपेश विश्वकर्मा , भुवनेश्वरी भन्नारे , रंजीता डेहरिया , सोनिया कुमरे , नितेश राजपूत , महेंद्र सूर्यवंशी , मनोहर चैकसे , गब्बर रघुवंशी , रोहित मिश्रा , निक्की उपाध्याय , विवेक सोनी , सहरीन खान , अमन सोनी , विजय सूर्यवंशी , भरत भूषण अरोरा , हरि लाला , पवन टांडेकर , गणेश सालोंडे , रोहित मालवीय , अविशेक चैरसिया व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।