आईटीआई में बेहतर कौशल प्रशिक्षण, गुणवत्ता सुधार के लिए अप्रचलित व्यवसायों के स्थान पर Industry 4.0 पाठ्यक्रमों की शुरुआत

आईटीआई में बेहतर कौशल प्रशिक्षण, गुणवत्ता सुधार के लिए अप्रचलित व्यवसायों के स्थान पर Industry 4.0 पाठ्यक्रमों की शुरुआत

जयपुर। आईटीआई में अब आज के समय की जरूरत वाले ट्रेड और प्रशिक्षण पद्धति पर जोर दिया जाएगा ताकि युवाओं को समय पर रोजगार मिले तथा राज्य में उद्योगों को बेहतर स्थानीय तकनीकि मानव संसाधन उपलब्ध हो सके।

इस सम्बंध में कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग के शासन सचिव डॉ. समित शर्मा ने मंगलवार को विभागीय अधिकारियों एवं निजी आई.टी.आई. संचालकों के साथ  राज्य कौशल विकास एवं उद्यमिता समिति की बैठक ली जो राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम कार्यालय  में आयोजित की गई।

 बैठक में शासन सचिव ने राजकीय एवं निजी आई.टी.आई. में युवाओं को दिये जा रहे कौशल प्रशिक्षण की गुणवत्ता में सुधार हेतु निर्देश दिए कि जिन संस्थानों में अनियमितता अथवा कमियाँ हैं, उन्हें दूर करते हुए गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण के माध्यम से  युवाओं की रोजगारपरकता में वृद्धि की जाए। उन्होंने  प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 के सफल क्रियान्वयन हेतु भी निर्देश दिए गए। शासन सचिव ने आईटीआई में उपलब्ध प्रशिक्षण स्थानों का शत प्रतिशत उपयोग सुनिश्चित करने व उद्योगों की आवश्यकता के अनुरूप श्रम शक्ति उपलब्ध कराने की दृष्टि से पुराने एवम् अप्रचलित व्यवसायों को बंद कर उनके स्थान पर Industry 4.0 के अनुसार नए कोर्सेज प्रारंभ करने के निर्देश दिये ।

बैठक में डॉ. गौरव सैनी, आयुक्त, कौशल नियोजन एवं उद्यमिता , एस.एस. नायक, क्षेत्रीय निदेशक, क्षेत्रीय निदेशालय, कौशल विकास एवं उद्यमिता व एस.के. खण्डेलवाल, निदेशक आई.टी.आई. भी उपस्थित रहे।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल  से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट, देखें-  मप्र समाचार, छत्तीसगढ समाचार, उडीसा समाचार, राजस्थान समाचार, पंजाब समाचार, उप्र समाचार, खेल समाचार, धर्म समाचार, कैरियर समाचार, बिजनेस समाचार