चंडीगढ़ की सड़कों पर निकली बाइकर्स रैली, 1200 बाइकर्स को देखते रह गए लोग
बाइकर्स में पुरुष ही नहीं बल्कि महिला राइडर्स भी शामिल
चंडीगढ़, चंडीगढ़ में रविवार को 1200 बाइकर्स का काफिला जैसे ही सड़कों पर निकला तो हर कोई इन्हें देखता रह गया। इन बाइकर्स के पास अधिकांश सुपर बाइक्स थी। जिनमें हार्ले डेविडसन, बुलेट और अन्य स्पोर्ट्स बाइक भी थी। यह बाइकर्स जहां-जहां से गुजरे वहां लोग इन्हें देखने के लिए रुक जाते थे।
बता दें कि शहर में मिलिट्री लिटरेचर फेस्ट रविवार से शुरू हो गया है। मिलिट्री लिटरेचर फेस्ट की शुरुआत में रविवार को बाइकर्स रैली निकाली गई। इस रैली में लगभग 1200 बाइकर्स शामिल हुए थे। यह रैली चंडीगढ़ क्लब से शुरू हुई है शहर के विभिन्न सैक्टरों से होते हुए पंचकूला के चंडीमंदिर तक पहुंची।
इस रैली की खास बात यह रही कि बाइकर्स में पुरुष ही नहीं बल्कि महिला राइडर्स भी शामिल थीं। रैली के दौरान शहर की कुछ हिस्सों में ट्रैफिक जाम की समस्या भी हुई। हालांकि रविवार को छुट्टी होने की वजह से सड़कों पर ट्रैफिक कम था। इस वजह से बाइकर्स और अन्य लोगों को ज्यादा परेशानी नहीं हुई।
चंडीगढ़ में हर साल मिलिट्री लिटरेचर फेस्टवल का आयोजन किया जाता है। देश के सम्मान और रक्षा के लिए जान की बाजी लगाने वाले वीर सैनिकों की बहादुरी से जुड़े किस्सों को ताजा किया जाता है। इस बार भी दो दो दिवसीय मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल-2024 का शुभारंभ है। मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल सोसाइटी की तरफ से करवाए जाने वाले मिलिट्री लिट फेस्ट में देशभर से आए तीनों सेनाओं से जुड़े सैनिकों, अधिकारियों और परमवीर चक्र विजेताओं से आम लोगों को मिलने और करीब से सुनने का मौका मिलेगा।
सेना से जुड़े विभिन्न एक्सपर्ट से मिलने का मिलेगा अवसर
मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल सोसायटी के अनुसार फेस्टिवल में युवाओं को देश की सेना के इतिहास के बारे में बहुत कुछ जानने का मौका मिलेगा। मिलिट्री लिटरेचर के साथ ही यहां पर पंजाबी कल्चर से लेकर सेना से जुड़े विभिन्न एक्सपर्ट से मिलने का अवसर मिलेगा।