केनरा बैंक ने एफडी पर ब्याज में बढ़ोतरी की
नई दिल्ली, केनरा बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) कराने पर अब आपको ज्यादा ब्याज मिलेगा। बैंक ने 2 करोड़ रुपए से कम की एफडी पर मिलने वाले ब्याज में बढ़ोतरी की है। अब केनरा बैंक में एफडी कराने पर 3.25 से लेकर 7.15 तक का ब्याज मिलेगा। नई ब्याज दरों के अनुसार अगर अब आप केनरा बैंक में 1 साल के लिए एफडी कराते हैं तो आपको सालाना 6.75 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा। वहीं 2 साल की एफडी पर 6.80, 3 साल और 5 साल की एफडी पर 6.50 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। वहीं बैंक 400 दिन की एफडी पर 7.15 प्रतिशत ब्याज ऑफर कर रहा है।
एफडी से मिलने वाले ब्याज पर भी देना होता है टैक्स
एफडी से मिलने वाला ब्याज पूरी तरह से टैक्सेबल होता है। आप एक साल में एफडी पर जो भी ब्याज कमाते हैं, वो आपकी एनुअल इनकम में जुड़ता है। कुल आय के आधार पर, आपका टैक्स स्लैब निर्धारित किया जाता है। चूंकि एफडी पर अर्जित इंटरेस्ट इनकम को इनकम फ्रॉम अदर सोर्सेज माना जाता है, इसलिए इसे टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स के तहत चार्ज किया जाता है। जब आपका बैंक आपकी ब्याज आय को आपके अकाउंट में जमा करता है, तो उसी समय टीडीएस काट लिया जाता है।