एम्स भोपाल में मधुमेह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
भोपाल, विश्व मधुमेह दिवस के संबंध में, एम्स भोपाल के प्रसूति एवं स्त्री रोग और मनोचिकित्सा विभाग के समन्वय से एंडोक्रिनोलॉजी और मेटाबॉलिज्म विभाग ने आज एंडोक्रिनोलॉजी ओपीडी परिसर में मधुमेह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर बोलते हुए एम्स, भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ) अजय सिंह ने भारत में मधुमेह के बढ़ते बोझ पर प्रकाश डाला और स्वस्थ जीवनशैली और तनाव कम करने की भूमिका पर जोर दिया, जबकि डॉ रजनीश जोशी, डीन (शैक्षणिक) ने मधुमेह के रोगियों के प्रबंधन में अंतर-समन्वय के महत्व को बताया।
रोगियों ने मधुमेह से बाहर निकलने की अपनी यात्रा और अनुभव साझा किए
कार्यक्रम का एक प्रमुख आकर्षण रोगी परिप्रेक्ष्य पर एक सत्र था जहां गर्भकालीन मधुमेह और टाइप 1 मधुमेह वाले रोगियों ने मधुमेह से बाहर निकलने की अपनी यात्रा और अनुभव साझा किए और सभा को प्रेरित किया। कार्यक्रम में डॉ. अल्पेश गोयल (एसोसिएट प्रोफेसर, एंडोक्राइनोलॉजी और मेटाबॉलिज्म) द्वारा युवाओं में मधुमेह, डॉ. श्वेता पटेल (एसोसिएट प्रोफेसर, प्रसूति एवं स्त्री रोग) द्वारा गर्भावस्था में मधुमेह, डॉ. रोशन ई सुतार (एसोसिएट प्रोफेसर मनोरोग) द्वारा मधुमेह संकट और डॉ. रेखा सिंह (अतिरिक्त प्रोफेसर, एंडोक्रिनोलॉजी और मेटाबॉलिज्म) द्वारा मधुमेह के जोखिम कारक पर संक्षिप्त जानकारी दी गयी । कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा अधीक्षक डॉ. शशांक पुरवार, संकाय सदस्य, रेजिडेंट्स और मरीज भी उपस्थित थे।