जिला स्तरीय रोजगार उत्सव, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नर्सिंग ऑफिसर दिनेश से किया वर्चुअल संवाद

जिला स्तरीय रोजगार उत्सव, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नर्सिंग ऑफिसर दिनेश से किया वर्चुअल संवाद

जयपुर। जोधपुर में आयोजित राज्य स्तरीय रोजगार उत्सव का वर्चुअल प्रसारण गुरूवार को सियाम ऑडिटोरियम, कोटा में भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नर्सिंग ऑफिसर के पद पर चयनित कोटा के  दिनेश कुमार मालदिया से संवाद किया।
  
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से संवाद के दौरान  दिनेश कुमार ने बताया कि वे पांच साल तक एनएचएम में अस्थाई रूप से कार्यरत थे, अब वर्तमान सरकार द्वारा उन्हें नर्सिंग आफिसर के रूप में स्थाई रूप से चयनित किया गया है। उन्होंने प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने दिनेश कुमार को स्थाई नौकरी पर चयन के लिए बधाई दी। दिनेश कुमार को शीघ्र ही नर्सिंग ऑफिसर के रूप में नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए जाएंगे। 
 
जिला स्तरीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने मंच पर सांकेतिक रूप से 5 नवनियुक्त कार्मिकों, वरिष्ठ अध्यापक के पद पर चयनित पिंकी कपूरिया, कृषि पर्यवेक्षक के पद पर चयनित संदीप कुमार, होम्योपेथी कम्पाउंडर के पद पर चयनित विनोद कुमार मीणा, यूनानी कम्पाउंडर  राकेश कुमार एवं होम्योपेथी कम्पाउंडर सपना शर्मा को नियुिक्त पत्र सौंपे। जिले में कुल 43 कार्मिकोें को नियुक्ति पत्र दिए गए।
  
जिला स्तरीय कार्यक्रम में कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल, सांगोद प्रधान जयवीर सिंह, जनप्रतिनिधि राकेश जैन, जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी, एडीएम सीलिंग श्रीमती कृष्णा शुक्ला, एडीएम सिटी अनिल सिंघल, सीएमएचओ डॉ. जगदीश सोनी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।  

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल  से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट, देखें-  मप्र समाचार, छत्तीसगढ समाचार, उडीसा समाचार, राजस्थान समाचार, पंजाब समाचार, उप्र समाचार, खेल समाचार, धर्म समाचार, कैरियर समाचार, बिजनेस समाचार