भरतपुर में कृषक भ्रमण दल को गृह राज्य मंत्री ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
जयपुर। कृषि विस्तार सुधार कार्यक्रम (आत्मा) परियोजना के अन्तर्गत गुरूवार को भरतपुर जिले में वर्ष 2025-26 के लिए कृषि उद्यमों के श्रेष्ठ व उत्कृष्ट कार्यों को देखने के लिए 5 दिवसीय 2 (महिला एवं पुरूष) अन्तरा-राज्य कृषक भ्रमण दल को गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
गृह राज्य मंत्री ने कहा कि भ्रमण दल के किसानों को राज्य सरकार द्वारा कृषक हित में किये जा रहे नवाचारों को देखने का अवसर मिलेगा। कृषि में अनुसंधान कार्यक्रमों, प्राकृतिक एवं जैविक खेती, हाइटेक एग्रीकल्चर, बागवानी, जल का कुशल प्रबन्धन, पशु एवं पशुशाला प्रबन्धन को मौके पर जाकर देख सकेगें। उन्होंने कृषक दल को बधाई देते हुए कहा कि भ्रमण के दौरान जो भी जानकारी मिले उसे स्वयं भी अपनाये तथा अन्य किसानों को प्रेरित करें।
आत्मा परियोजना उप निदेशक डॉ. तुलसी सैनी ने बताया कि भरतपुर जिले की सभी पंचायत समितियों से चयनित लगभग 100 महिला एवं पुरूष कृषि में नये नवाचारो से ज्ञान अर्जित कर अपने एवं क्षेत्र के किसानों को इस संबंध में बतायेगें और उत्पादन में आत्म निर्भरता लायेंगे। इस पांच दिवसीय कृषक भ्रमण के दौरान राष्ट्रीय अमरूद महोत्सव, सवाईमाधोपुर में भी जिले के किसान भाग लेंगे।
इस दौरान भरतपुर जिला अध्यक्ष शिवानी दायमा, कृषि विभाग के अतिरिक्त निदेशक कृषि देशराज सिंह आदि मौजूद रहे।
bhavtarini.com@gmail.com

