वीरों की पूजा न हुई तो वीरतायी बांझ हो जाएगी: सीएम

वीरों की पूजा न हुई तो वीरतायी बांझ हो जाएगी: सीएम

rafi ahmad ansari
बालाघाट। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आज 29 अगस्त एक दिवसीय प्रवास पर बालाघाट आगमन हुआ। जहां उन्होने कई कार्यक्रमो में शिरकत की। सीएम चौहान सर्वप्रथम रेंजर्स कालेज बालाघाट में आयोजित पीएम स्वनिधि के हितग्राहियों से संवाद के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल हुए। जहां उन्होने 50 हजार हितग्राहीयों को हितलाभ का वितरण किया।

इस दौरान उन्होने इस कार्यक्रम में हितग्राहियों से संवाद भी किया। लेकिन इसके पूर्व सीएम चौहान ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने वर्ष 2024 तक सभी गरीब वर्ग के परिवारो को पक्का आवास प्रदान करने लक्ष्य रखा है। श्री चौहान ने कहा कि कोविड काल में जिन मासुमो ने अपने माता पिता को खोया है उन्हे कोई कमी होने नही देगें। वे अनाथ नही कहलायेगें, हमारी सरकार उनके साथ है। उन्हे 5000 रूपये प्रतिमाह सहयोग राशि दी जा रही है। इसके अलावा उनकी शिक्षा, राशन व उच्च स्तर की शिक्षा का सारा खर्च सरकार व्यय करेगी। श्री चौहान बताया कि आयुष्मान कार्ड योजना के तहत जिले में 6 लाख 93 हजार लोगो के आयुष्मान कार्ड बनवायें जा चुके है जिन्हे 5 लाख तक का निशुल्क इलाज करवाया जायेगा और आगे भी ईलाज व्यवस्था में हमारा संकल्प है।

सीएम चौहान ने बताया कि पीएम स्वनिधि के अलावा सीएम स्किप वेंडर योजना भी प्रारंभ की गई है। क्योकि गरीबो के कल्याण के लिये सरकार करबद्ध है। जनकल्याण में कोई कमी नही रखेगे। गांव से लेकर शहर तक के लोगो के जीवन कल्याण का लक्ष्य रखा गया है। वही आगामी कार्यक्रमो की रूपरेखा बताते हुए सीएम चौहान ने जानकारी दी कि 18 सितम्बर को पुन: 5 लाख बहनो को उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिया जायेगा। क्योकि विकास के साथ जनकल्याण ही सरकार का लक्ष्य है।

रेंजर्स कालेज बालाघाट में आयोजित पीएम स्वनिधि के हितग्राहियों से संवाद व राज्य स्तरीय कार्यक्रम के बाद सीएम चौहान स्थानीय पुलिस लाईन में आयोजित पुलिसकर्मीयों के पदोन्निती कार्यक्रम में शिरकत की। जहां उन्होने नक्सल उन्मूलन में तथा नक्सलीयों से लोहा लेने वाले 51 अधिकारियों और कर्मचारियों को आउट आफ टर्न देकर पुरस्कृत किया। इस कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री हरदीप सिंह डंक, आयुष मंत्री श्री कावरे, सांसद बिसेन, विधायक बिसेन, खनिज निगम अध्यक्ष श्री जायसवाल, पुलिस महानिदेशन विवेक जौहरी, अतिरक्त पुलिस महानिदेशक गुप्त वार्ता आदर्श कटियार, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के पी वेकेटेश्वर राव, पुलिस महानिरिक्षक मिलिंद कानस्कर, पुलिस उपमहानिरिक्षक अनुराग शर्मा, एसपी बालाघाट अभिषेक तिवारी, एसपी मंडला अभिजीत रंजन एवं हाकफोर्स के कमोंडेड नागेंद्र सिह सहित अनेक अधिकारी व पुलिस जवान मौजूद थे।

पुलिस पदोन्नती कार्यक्रम में सीएम चौहान ने जवानो का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि वीरो की पूजा ना हुई तो विरतायी बांझ हो जाएगी। इस कार्यक्रम में शामिल होकर मै अपने आप को गौरन्वित महसूस कर रहा हू तथा ऐसे वीरो के होते हुए कोई माई का लाल भारत माता को आंख निकालकर देख नही सकता। त्योहारो में पुरा भारत वर्ष उत्सव मनाता है तो हमारे जवान हमारी सुरक्षा में डटे रहते है, वे अपनो की चिंता छोड उत्सव भी नही मना पाते। इसलिये मै जवानो के जज्बे सेल्यूट करता हु। जवानो ने हमेशा डटकर दुश्मनो का मुकाबला किया और आज ये पदोन्न हुए जो इनकी देशभक्ति का फल है।

सीएम चौहान ने कहा कि हमारा बालाघाट बरसो से नक्सल प्रभावित रहा है, लेकिन हमारे इन्ही जवानो ने दुश्मनो और नक्सलवाद को एक कोने में समेटकर रख दिया है। हमारे जवान परिवार से दूर रहकर जान जोखिम में डालते है, इसलिये हम जज्बे को सेल्यूट करते हैं। मै आपको विश्वास दिलाता हु कि प्रदेश की साढ़े 8 करोड़ जनता आपके पीछे खड़ी है। मै आपकी वीरता को प्रणाम है जो आपको आउट आॅफ टर्न मिला। इस प्रमोशन के लिए सभी जवानो बधाई। सीएम चौहान ने कहा कि भविष्य में जवानो को आवश्यक सुविधा देने में सरकार कोई कसर नही छोड़ेगी। इसके अलावा बालाघाट व मंडला जिले के लिये पुलिस के लिये विशेष भर्ती अभियान चलायेगें।

इन्हे मिला आउट आफ टर्न प्रमोशन

सीएम चौहान ने आउट आफ टर्न पालिसी के तहत जिन्हे सम्मानीत किया उनमें सहा.उपनिरिक्षक अजीत सिंह, राम पदम शर्मा, प्र.आर. गंगाराम परस्ते, आशिष ,भिकमसिंह, लक्ष्मीकांत शुक्ला तथा आरक्षक गोरेलाल,रांगगीर,विनोद मौर्य, भजनलाल कुलस्ते, अखिलेश उईके, ब्रजेश सिंह, रामकुमार, योगेंद्र सिंह, शीतल प्रसाद साहू, जितेंद्र राहगडाले, संतोष जैसवाल, दिलीप उईके, खेमसिंह, राकेश मर्सकोले, विकास चौहान, नागेंद्र प्रसाद यादव, पारस राहंगडाले, जितेश वाडिवे, निरज तिवारी एवं मंडला जिले से उप.निरि. अंशुमान सिंह चौहान, सुशील पटेल, प्र.आर. अजय चौहान, अनुप नेताम, मंगल उईके, बैसाखूलाल, नरेश उईके एवं आरक्षको में कमलेश, शिवचरण, संदीप, मुकेंद्र सिंह, रामकुमार, रामलखन, राम जी यादव, भगत मडावी, अतुल शुक्ला, रूपेंद्र सिह, बलदेव धुर्वे, रामगोपाल पंद्रे, कैलाश धुर्वे, मनोज कापसे, बबल सिंह धुर्वे, मनोज तिवारी, अश्वििनी कुमार, नरेंद्र कौशिक, अनुपसिंह एवं मुन्नाकुमार शामिल है, जिन्हे सीएम चौहान ने पदोन्नत किया है।

इसके बाद मुख्यमंत्री चौहान पुलिस लाईन शहीद स्मारक में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। व इसके अलावा आयोजित कार्यक्रम में 158 करोड़ 56 लाख 11 हजार रुपये की लागत के विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों का भूमिपूजन, लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया।