रोजगार मेला से देशभर में 10 लाख नौकरी मिलेगी, PM मोदी ने किया उद्घाटन

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार मेला का उद्घाटन किया। दिवाली के अवसर पर आयोजित इस मेले में 75 हजार अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया। दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़े पीएम मोदी ने कहा कि इस योजना में देशभर में 10 लाख नौकरी मिलेगी। इस समारोह के पहले फेज में 75 हजार लोगों को नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है। भोपाल में उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नियुक्ति पत्र सौंपे।
रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में भी नियुक्त पत्र सौंपे गए
राजधानी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में भी नियुक्त पत्र सौंपे गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ देर पहले वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से नवनियुक्त कर्मियों के लिए भर्ती अभियान का वर्चुअल शुभारंभ किया। भोपाल के विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस रानी कमलापति स्टेशन पर भी विशेष कार्यक्रम में युवाओं को नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र सौंपे गए। इस कार्यक्रम में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, विधायक रामेश्वर शर्मा, विधायक कृष्णा गौर समेत अनेक जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित हैं।
Addressing the Rozgar Mela where appointment letters are being handed over to the newly inducted appointees. https://t.co/LFD3jHYNIn
— Narendra Modi (@narendramodi) October 22, 2022
इस कार्यक्रम में रेलवे विभाग सहित सीआरपीएफ, इनकम टैक्स, सशस्त्र सीमा बल, सेंट्रल बैंक, सीजीएसटी एवं कस्टम, डाक विभाग, बीएसएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ (बीएचईएल) एवं आसाम राइफल्स के 285 नवनियुक्त कर्मियों को आमंत्रित किया गया है, जिन्हें नियुक्ति पत्र सौंपे गए।
केंद्रीय मंत्री हुए शामिल
इस मौके पर केंद्रीय मंत्रियों को अपने-अपने कार्यभार वाले प्रदेश में मौजूद रहने को कहा है। इसमें भोपाल में नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, इंदौर से सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण मंत्री वीरेंद्र कुमार जुड़े हैं। राजधानी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर भी नवनियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र दिए गए।
इन पदों पर की जाएगी भर्ती
भारत सरकार के 38 विभागों और मंत्रालयों में यह नौकरी दी जा रही है। इनमें Group – A, Group – B (Gazetted), Group – B (Non-Gazetted) और Group – C लेवल पर ज्वाइनिंग दी जाएगी। इन पदों पर यह नियुक्ति की जाएगी उनमें केंद्रीय सशस्त्र बल कार्मिक, सब-इंस्पेक्टर, कांस्टेबल, एलडीसी, स्टेनो पीए, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, एमटीएस आदि पद शामिल हैं।
10 लाख बेरोजगारों को मिलेगा रोजगार
सभी भर्तियां मंत्रालय और विभाग या यूपीएससी, स्टाफ सिलेक्शन कमिशन और रेलवे बोर्ड जैसी भर्ती एजेंसियों के माध्यम से दी जा रही है।