सरपंच-सचिवों को कौए जैसे उपर टांग दूंगा, बदमाशी नहीं चलेगी: फग्गन सिंह कुलस्‍ते

सरपंच-सचिवों को  कौए जैसे उपर टांग दूंगा, बदमाशी नहीं चलेगी: फग्गन सिंह कुलस्‍ते

सिवनी। केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते की जुबान एक बार फिर फिसल गई। जिले के आदिवासी अंचल घंसौर पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री कुलस्ते ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, यहां जो लोग शिकायत करते हैं कई बार मेरे अनुभव में आया है, लेकिन में अब ये कहना चाहता हूं कि ऐसा कुछ मेरे पास आया तो बदमाशी अब नहीं चलेगी। इसके लिए एक दो को कौआ जैसा टांगना भी पड़े चाहे वो सरपंच हो या सचिव हो उनके बारे में हम चिंता नहीं करेंगे। हालांकि, बाद में मीडिया के कैमरा चलता देख मंत्रीजी ने अपनी बातों को सुधारने का प्रयास किया और कहा कि मैं उन्हें धमका नहीं रहा हूं, पर मुझे लगता है कि गांव के लोग इतनी शिकायत करते हैं तो शिकायत का समाधान क्या है। इससे पहले केंद्रीय राज्यमंत्री अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में हिस्सा लेने घंसौर पहुंचे, जहां उन्हें ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त मोर्चा ने भी ज्ञापन सौंपा।

सरपंच संघ ने जताया विरोध 
केंद्रीय राज्यमंत्री कुलस्ते के विवादित बयान पर सरपंच संघ घंसौर ने नाराजगी जताई है। संघ ने कहा कि सरपंच भी जनता से जुड़ा जनप्रतिधि ही होता है। हर सरपंच, सचिव चोर नहीं होता। ऐसे में उनके द्वारा सरपंच सचिवों के लिए जो बयान दिया गया है वह निंदनीय है और सरपंच संघ आने वाले दिनों में इसका भरपूर विरोध दर्ज कराएगी। उधर, पंचायत ग्रामीण विकास विभाग के लगभग 17 संगठनों से मिलकर बने संयुक्त मोर्चा ने भी केंद्रीय राज्यमंत्री कुलस्ते के बयान की कड़ी निंदा की है। उनका कहना है कि गुनहगार को सजा देना कोर्ट का काम है। ऐसे में अगर एक केंद्रीय मंत्री द्वारा सरपंच सचिवों के विषय में कौए जैसे उल्टे लटकाने की बात कही गई है वह गलत है। सचिव संघ के ब्लॉक अध्यक्ष नंदलाल भलावी ने कहा कि इस बयान के लिए वे प्रंतीय संगठन से भी बात करेंगे।