गत 5 वर्षों में सरिस्‍का अभ्‍यारण्‍य के आस-पास 487 हैक्टेयर से अधिक भूमि का आवंटन किया गया: राजस्व मंत्री

गत 5 वर्षों में सरिस्‍का अभ्‍यारण्‍य के आस-पास 487 हैक्टेयर से अधिक भूमि का आवंटन किया गया: राजस्व मंत्री

जयपुर। राजस्व मंत्री हेमन्त मीणा ने बुधवार को विधानसभा में बताया कि गत 5 वर्षों में अलवर जिले में सरिस्‍का अभ्‍यारण्‍य के आस-पास नदी व नालों में 803 प्रकरणों में कुल 487.8926 हैक्टेयर भूमि का आवंटन किया गया है।

इससे पहले विधायक शत्रुघन गौतम के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में राजस्व मंत्री ने बताया कि गत 5 वर्षों में अलवर जिले में सरिस्‍का अभ्‍यारण्‍य के आस-पास नदी व नालों में राजगढ में काश्‍तकारों को राजस्‍थान भू-राजस्‍व (कृषि हेतु भूमि आवंटन) नियम 1970 के तहत कुल 803 प्रकरणों में कुल 487.8926 हैक्टेयर भूमि का आवंटन किया गया। उन्होंने इसकी सूची एवं अन्‍य को आवंटित भूमि का विवरण सदन के पटल पर रखा।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट