संदीप सोनी बने महाकाल मंदिर प्रशासक

संदीप सोनी बने महाकाल मंदिर प्रशासक

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 11 अक्टूबर को महाकालेश्वर मंदिर कॉरिडोर के प्रथम चरण का लोकार्पण करेंगे। पीएम मोदी का 30 दिनों के भीतर यह मध्यप्रदेश का दूसरा दौरा होगा। कॉरिडोर का लोकार्पण समारोह बहुत भव्य होगा। इससे पहले उज्जैन महाकाल मंदिर प्रशासक के पद को लेकर मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने बड़ा बदलाव लिया है। सरकार ने महाकाल मंदिर प्रशासक रहे गणेश धाकड़ को हटा दिया है। वहीं, अब नए प्रशासक के रूप में संदीप सोनी की नियुक्ति की है। बता दें, गणेश धाकड़ के स्थान पर संदीप सोनी की नियुक्ति को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि यह बदलाव 11 अक्टूबर को पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए लिया गया है।

इसे भी देखें

श्रद्धा और विज्ञान का यह एक अद्भुत मेल है पितृपक्ष, जानिए वैज्ञानिक महत्व

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2, टवीटर, टवीटर 1, इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1, कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट.