शिवराज का ऐलान, सभी कृषि उपजों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदेगी सरकार

शिवराज का ऐलान, सभी कृषि उपजों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदेगी सरकार

भोपाल। मध्य प्रदेश में सोयाबीन की एमएसपी बढाने के लिए किसान आंदोलन कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ हरियाणा में भी किसान आंदोलन पर डटे हैं और लगातार दिल्ली कूच करने को तैयार हैं। ऐसे समय में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संसद में बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार सभी कृषि उपजों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने वाली है।

लागत का 50 प्रतिशत से ज्यादा एमएसपी तय करेंगे

राज्यसभा में कांग्रेस नेता जयराम रमेश के सवालों पर जवाब देते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि एमएसपी यानि की न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर मेरी राय बहुत पवित्र है। हम लागत का 50 प्रतिशत से ज्यादा मिनिमम सपोर्ट प्राइस तय करेंगे और खरीदने का भी काम करेंगे। केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि हमने किसानों का पूरा उत्पाद एमएसपी पर खरीदा है और आगे भी खरीदेंगे।

फसल की लागत पर 50 % प्रॉफिट जोड़कर तय होगी MSP

केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी 50 प्रतिशत से ज्यादा लागत पर प्रॉफिट नहीं दिया। शिवराज सिंह ने कहा कि सदन के माध्यम से मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि किसानों की सभी उपज एमएसपी पर खरीदी जाएगी। और लागत पर 50 प्रतिशत प्रापिफट जोडकर एमएसपी तय की जाएगी। उन्होंने कहा किसान मेरे लिए भगवान के समान हैं, उनकी सेवा भगवान की पूजा है। 

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल  से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट, देखें-  मप्र समाचार, छत्तीसगढ समाचार, उडीसा समाचार, राजस्थान समाचार, पंजाब समाचार, उप्र समाचार, खेल समाचार, धर्म समाचार, कैरियर समाचार, बिजनेस समाचार