विश्व दिव्यांग दिवस पर खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित
श्योपुर
कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन के निर्देशन में विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर निःशक्त व्यक्ति सामथ्र्य कार्यक्रम के अंतर्गत राजीव गांधी सभागार मेला ग्राउंड श्योपुर पर खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें दिव्यांगजनों, विभागीय अधिकारी, खेल शिक्षक, स्वयंसेवी संस्थाओं ने हिस्सा लिया।
इस कार्यक्रम के प्रभारी उपसंचालक सामाजिक न्याय श्री सुनील भदौरिया एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री अजय कटियार द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। साथ ही अशा. स्वयंसेवी संस्था स्व. श्री गुलाब सिंह मानसिक एवं बहुविकलांग विद्यालय श्योपुर द्वारा कार्यक्रमों में अपनी सक्रीय भागीदारी अदा की।
इसी प्रकार सीएमओ नगर पालिका द्वारा कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने की पहल की। साथ ही सिविल सर्जन डाॅ. आरबी गोयल द्वारा एमआर/एमडी आर्थो, ईएनटी तथा नेत्र परीक्षण की व्यवस्था मेडिकल बोर्ड से कराई गई।
आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं को खेल अधिकारी डीईओ कार्यालय श्री भारत सिंह सिकरवार ने अंतिम रूप दिलाया। साथ ही सहयोगी विशेष शिक्षक, स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से प्रतिभागियों को शील्ड एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए। इस आयोजन में विधानसभा निर्वाचन के लिए लागू की गई आदर्श आचार सहिता का पालन किया गया।