नरोत्तम मिश्रा के समर्थन में शिवराज की जनसभा, बोले- होगी रिकॉर्ड तोड़ जीत
दतिया, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का धुआंधार प्रचार जारी है। रविवार को मुख्यमंत्री चौहान दतिया पहुंचे, जहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी और गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के समर्थन में एक जनसभा और लाड़ली बहना सम्मेलन को संबोधित किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस ने मध्यप्रदेश को तबाह और बर्बाद कर दिया था। कांग्रेस के राज में जो प्रदेश पिछड़ा और बीमारू था, आज वो समृद्ध और विकसित प्रदेश है।
दतिया कभी क़स्बा कहलाता था, आज वो शानदार नगर
सीएम ने कहा कि दतिया कभी क़स्बा कहलाता था, आज वो शानदार नगर बन गया है। आज दतिया का स्वरूप बदल गया है, इसके विकास के लिए अपने भाई और मित्र नरोत्तम मिश्रा को बधाई देता हूं। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि कमलनाथ जब मुख्यमंत्री थे, तो केवल पैसे के अभाव का रोना ही रोते रहते थे। लेकिन जहां चाह होती है, वहां राह को निकलना ही पड़ता है। मैं कहता हूं कि विकास के लिए मेरे पास पैसे की कोई कमी नहीं है।
मध्यप्रदेश में हमने रिकॉर्ड तोड़ विकास किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व एवं कुशल मार्गदर्शन ने मध्यप्रदेश के विकास में अतुलनीय योगदान दिया है। जनसभा में उपस्थित समुदाय से अपील करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि वैभवशाली, गौरवशाली, संपन्न, समृद्ध और शक्तिशाली भारत के निर्माण एवं जनता के विकास के लिए हमें चुनाव जिताना है। मध्यप्रदेश में हमने रिकॉर्ड तोड़ विकास किया है, इसलिए इस बार हम रिकॉर्ड तोड़ वोटों से जीतेंगे। मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस बार की दिवाली भी कमल वाली होगी।
10 तारीख को फिर बहनों के खाते में पैसे आएंगे
लाड़ली बहना सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैंने पैसे का इंतजाम कर दिया है। अगली 10 तारीख को फिर बहनों के खाते में पैसे आएंगे। सीएम ने कहा कि कांग्रेसियों को इससे जलन हो रही है, वह मेरे श्राद्ध की बात कह रहे हैं। लेकिन मैं इतनी आसानी से मरने वाला नहीं हूं, करोड़ों बहनों की दुआएं मेरे साथ हैं। मध्यप्रदेश में महिला सशक्तिकरण की कहानी सुनाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले प्रदेश में बेटियां बोझ समझी जाने लगी थीं, तो हमने लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई। अब मध्यप्रदेश की धरती पर जन्म लेने वाली हर बेटी लखपति होती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने यह भी तय भी किया है किया कि अगले साल से अगर बहनें चाहेंगी कि यहां शराब की दुकान नहीं खुलनी चाहिए, तो वहां किसी भी कीमत पर शराब की दुकान नहीं खोली जाएगी।
पीतांबरा पीठ में पूजा अर्चना करके प्रदेश की खुशहाली के लिए मांगा आशीर्वाद
सभा से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दतिया की विश्व प्रसिद्ध पीतांबरा पीठ में पूजा अर्चना करके मध्यप्रदेश की खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां से मां की आराधना के साथ हम स्वर्णिम मध्यप्रदेश की यात्रा प्रारंभ कर रहे हैं। आज दतिया के प्रसिद्ध मां पीताम्बरा पीठ मंदिर में दर्शन एवं पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मां पीतांबरा भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं, दु:ख दूर करती हैं और सुख-समृद्धि देती हैं। मैया की कृपा पूरे देश व प्रदेश पर बनी रहे, सब सुखी एवं स्वस्थ रहें, यही कामना करता हूं।