घुटनों पर आया ट्रॉफी चोर मोहसिन नकवी, बीसीसीआई से माफी मांगी

नई दिल्ली, एशिया कप की ट्रॉफी लेकर भागने वाला पाकिस्तानी मोहसिन नकवी घुटनों पर आया, बीसीसीआई से माफी मांगी है। उन्होंने ट्रॉफी लौटाने को लेकर कहा कि सूर्यकुमार यादव ACC के ऑफिस आएं और ट्रॉफी ले जाएं। मैच में भारत ने पहले ही फैसला कर लिया था कि वो ट्रॉफी मोहसिन नकवी के हाथ से नहीं लेंगे, जिसके बाद नकवी ट्रॉफी और मेडल अपने साथ ले गए और एशियन क्रिकेट काउंसिल के ऑफिस में भेज दिया।
अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मामले में अब ACC और PCB के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने बीसीसीआई से माफी मांगी है। नकवी ने इस बैठक में कई बातें कहीं, कहा, जो हुआ, वो नहीं होना चाहिए था।'' नकवी ने यह भी कहा कि यह घटना किसी तरह की नाराजगी पैदा करने के लिए नहीं थी और भविष्य में ऐसे मामलों को रोकने के लिए बेहतर समन्वय और संवाद किया जाएगा। हालांकि, नकवी ने ट्रॉफी लौटाने से इनकार कर दिया और सूर्यकुमार से दुबई के एसीसी ऑफिस आकर ट्रॉफी ले जाने को कहा है।