रणजी में 18 वर्ष बाद लौटा बिहार 60 पर ढेर

रणजी में 18 वर्ष बाद लौटा बिहार 60 पर ढेर

देहरादून
बिहार की 18 वर्ष के लम्बे अंतराल के बाद रणजी में वापसी निराशाजनक रही और उसकी पूरी टीम उत्तराखंड के खिलाफ प्लेट मैच में पहले दिन गुरूवार को 22.1 ओवर में मात्र 60 रन पर ढेर हो गयी। उत्तराखंड ने इसके जवाब में दिन की समाप्ति तक 65 ओवर में सात विकेट पर 201 रन बना लिए और उसके पास कुल 141 रन की मजबूत बढ़त हो गयी है। बिहार ने हाल में एकदिवसीय विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था और टीम नॉकआॅउट दौर तक पहुंची थी लेकिन 18 वर्ष बाद रणजी ट्रॉफी में उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम के तीन बल्लेबाज ही दहाई की संख्या में पहुंच सके और विवेक मोहन ने सबसे ज्यादा 13 रन बनाये। केशव कुमार ने 11 और आशुतोष अमन ने 10 रन का योगदान दिया। दीपक धोपोला ने मात्र 13 रन देकर छह विकेट झटके। उत्तराखंड की तरफ से ओपनर कर्ण वीर कौशल ने 135 गेंदों पर 11 चौकों और एक छक्के की मदद से 91 तथा सौरभ रावत ने 136 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 64 रन बनाये।