EVM के साथ छेड़छाड़ का आरोप, कांग्रेस ने की धमतरी कलेक्टर को सस्पेंड करने की मांग

EVM के साथ छेड़छाड़ का आरोप, कांग्रेस ने की धमतरी कलेक्टर को सस्पेंड करने की मांग

धमतरी 
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में स्ट्रांग रूम में बिना जानकारी के अवांछित लोगों के प्रवेश करने को लेकर बवाल मच गया है. कांग्रेस ने जिला प्रशासन पर ईवीएम के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. इस गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मिलने के बाद धमतरी कलेक्टर को सस्पेंड करने की मांग की है.

बता दें कि एआईसीसी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी. एल. पुनिया को एयरपोर्ट पर रिसीव करने आए कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता एयरपोर्ट से रवाना होकर सीधे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपने के लिए वहीं से उनके घर के लिए रवाना हो गए. एयरपोर्ट से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल, चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा, पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे, पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर, राज्यसभा सदस्य छाया वर्मा समेत कई वरिष्ठ नेता पुनिया के साथ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को शिकायत करने के लिए रवाना हुए.

वहीं कांग्रेस के आला नेता जब मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू के देवेन्द्र नगर स्थित बंगले पहुंचे, तो सुब्रत साहू सीधे अपने कार्यालय रवाना हो गए. इसके बाद कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की ओर रवाना हो गया. हालांकि सुब्रत साहू के कमरे में सभी मौजूद कांग्रेसी नेता जाना चाहते थे.

पुलिस केवल पी. एल. पुनिया, पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल के साथ दो-तीन को ही जाने देना चाहती थी. यही वजह है कि कई पूर्व विधायक और वर्तमान प्रत्याशियों को भी अंदर जाने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ी. बहरहाल, कांग्रेस ने जहां धमतरी कलेक्टर को सस्पेंड करने की मांग की है. वहीं आरोप भी लगाया है कि जो जनाधार कांग्रेस को मिला है, ईवीएम के जरिए उससे छेड़खानी की कोशिश की जा रही है.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने कहा कि पूरे मामले की रिपोर्ट मंगाई जा रही है. अगर गलती पाई गई तो कार्रवाई की जाएगी. वहीं उन्होंने कांग्रेस की इस शिकायत को बेबुनियाद बताया है.