BJP के बदलापुर के आरोप पर कांग्रेस का जवाब- ये बदलाव की राजनीति है

BJP के बदलापुर के आरोप पर कांग्रेस का जवाब- ये बदलाव की राजनीति है

रायपुर 
बहुचर्चित नागरिक आपूर्ति निगम घोटाला मामले पर एसआईटी जांच के निर्देश के साथ ही राजनीतिक बवाल मचा हुआ है. बीजेपी इसे बदलापुर की राजनीति कह रही है तो वहीं कांग्रेस इसे बदलाव की राजनीति करार दे रही है. इसको लेकर दोनों ही दलों में आरोप प्रत्यारोपों का दौर है. एसआईटी जाचं को लेकर भाजपा का कहना है कि कांग्रेस बदले की भावना से काम कर रही है.

छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित घोटालों में शामिल नाना घोटाले की जांच एसआईटी से कराने का निर्णय भूपेश कैबिनेट ने लिया है. बीजेपी इसे बदलापुर का राजनीति करार देते हुए कह रही है. भाजपा प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने का कहना है कि कांग्रेस ने बतौर विपक्ष जो झूठे आरोप बीजेपी पर लगाए थे, उसे सच साबित करने के लिए कूटरचना करेगी. इसी लिए एसआईटी जांच की घोषणा की गई है.

कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख शैलेष नितिन त्रिवेदी का कहना है कि बीजेपी सरकार ने नान घोटाला मामले में तथ्यों को छुपाया था. साथ ही जांच भी प्रभावित करने की कोशिश की थी. अब एसआईटी जांच में मामले की सही जांच होगी. ये बदलापुर नहीं बल्कि बदलावपुर की राजनीति है. बहरहाल नान घोटालें की जांच के लिए एसआई जांच के निर्देश के साथ ही मचे इस राजनीति बवाल का अंत कहां होगा वह तो वक्त तय करेगा, लेकीन इतना तो तय है कि बदलापुर बनाम बदलाव की राजनीतिक माहौल अभी और परवान चढ़ेगा.