कोंडागांव में भाजपा नेता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी कांग्रेस, यह है वजह
कोंडागांव
चुनावी पारा चढ़ने के साथ ही अब नेताओं की जुबान भी फिसलने लगी है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम में कोंडागांव नगर पालिका अध्यक्ष अपने ही भाषण में घिरते नजर आ रहे हैं. कांग्रेस नगर पालिका अध्यक्ष तरसेम सिंह गिल को उनके भाषण में अपशब्द इस्तेमाल करने के मामले में कानूनी नोटिस थमाने वाली है.
कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामने वाले नगर पालिका अध्यक्ष तरसेम सिंह गिल ने 4 नवंबर को विकास नगर स्टेडियम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के चुनाव कार्यक्रम के दौरान मंच से कांग्रेस पर तीखा हमला किया. तरसेम सिंह के अपने भाषण में कांग्रेस नेताओं के लिए “कुत्ता” शब्द का इस्तेमाल किया. कांग्रेस नेताओं ने इस मसले को गंभीरता से लिया है. कांगर्स के प्रदेश सचिव और नगर पालिका के उपाध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव ने कहा कि तरसेम सिंह गिल को अपनी उम्र का ख्याल करना चाहिए, ऐसे शब्द उनकी ओछी मानसिकता का प्रदर्शन करते हैं. गिल के इन शब्दों के खिलाफ कांग्रेस कानूनी कार्रवाई करेगी.
कभी कांग्रेस और विधायक के साथ कदम मिलाते हुए भाजपा को घरने वाले नगर पालिका अध्यक्ष तरसेम सिंह गिल ने पाला बदलते ही अपने सुर भी बदल डाले. भरे मंच से भाषण देते हुए नगर पालिका अध्यक्ष ने कांग्रेस विधायक को नारियल फोड़ने वाला विधायक कहा. कांग्रेस नेता मनीष श्रीवास्तव ने गिल पर पलटवार करते हुए कहा कि तरसेम सिंह ने कई कार्यकर्ताओं और नेताओं का राजनीतिक करियर बर्बाद किया है.