गुरूजी डा. टाटा के साथ हिंगलाज पहुंचे श्रीलंका के मंत्री बुद्धिका पथिराना

गुरूजी डा. टाटा के साथ हिंगलाज पहुंचे श्रीलंका के मंत्री बुद्धिका पथिराना
rakesh yadav छिन्दवाड़ा/जुन्नारदेव:- विश्व प्रसिद्ध आयुर्वेद जड़ी बुटी विशेषज्ञ गुरूजी डाॅं0 प्रकाश टाटा के साथ श्रीलंका के मंत्री बुद्धिका पथिराना रविवार को दोपहर 3 बजे हिंगलाज मंदिर पहुंचे जहाॅं मत्था टेक पूजन अर्चन किया। इसके उपरांत समूचे मंदिर परिसर का अवलोकन किया। इसके पश्चात् बस स्टाॅप गुढ़ी पहुंचे। जहाॅ अलताफ सुलेमानी एवं पत्रकार सरवन लाल भारती के निवास स्थान पर पहुंच परिजनों से चर्चा की। Guruji arrives at Hinglaj with Dr. Tata, minister of Buddhism, Buddhika Pathirana ज्ञात रहे कि तय तिथि अनुसार श्रीलंका के वाणिज्य एवं उधोग उपमंत्री और भावी श्रीलंका के प्रधानमंत्री बुद्धिका पथिराना का आगमन क्षेत्र में होना था जो कल 13 जनवरी की दोपहर 2 बजें गुढ़ी बस स्टेण्ड पर पहुचनें पर सीधे अलताफ सुलेमानी पिता शहीद सुलेमानी के निवास स्थान पर पहुचें। जहाॅ गंुजायमान आतिश्बाजी के साथ अतिथियों के आगवानी की गई। इसके पश्चात् परिजनों के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश डेहरिया, याकुब सिद्दकी, राजकुमार यदुवंशी एवं किरण बाला सहित अन्य सदस्यों ने भव्य स्वागत किया। सुलेमानी परिवार में करीब 30 मिनट तक बैठकर विचार विमर्श किया साथ स्वलपाहार कराया। इसके पश्चात् अतिथिगण सीधे पुलिस चैकी अंबाड़ा के समीप पहुंचकर परिवार के सदस्यों से चर्चा कियें। Guruji arrives at Hinglaj with Dr. Tata, minister of Buddhism, Buddhika Pathirana हिंगलाज मंदिर पहुचें अतिथिगण - बस स्टाॅप गुढ़ी के कार्यक्रमों के पश्चात् आये अतिथि गण कोयलांचल क्षेत्र के सुप्रसिद्ध हिंगलाज मंदिर पहुचें। जहाॅं पहुचने पर सर्वप्रथम मंदिर समिति एवं क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आगवानी कर यहाॅ भी भव्य स्वागत किया। इसके पश्चात् अतिथिगण सीधे मंदिर प्रांगण में पहुचकर पुजारी महाराज द्वारा पूरे विधि विधान से आये अतिथियों की पूजन अर्चन करवाई। इसके पश्चात् साल श्रीफल देकर मंदिर समिति के सदस्यों ने अतिथियों का सम्मान किया। पूजन अर्चन के पश्चात् अतिथिगणांे ने समूचे मंदिर परिसर का अवलोकन किया। कुछ समय के पश्चात् परासिया की ओर रवाना हो गये। पुलिस व्यवस्था रही चैकस - अतिथियों के आने की सूचना पर अंबाड़ा एवं जुन्नारदेव पुलिस पूरे समय चैकस रहीं। एवं किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित न हो इसके लिए पुलिस बल चैकन्न रहा। इस समूचे कार्यक्रम में अतिथियों के साथ मोहित हरदेना, हरिशंकर (हर्ष) विश्वकर्मा, गौरीशंकर विश्वकर्मा उपस्थित रहें।