चैत्र नवरात्रि: 5 पांच बड़े शुभ योग के साथ आज से नवरात्रि प्रारंभ

भोपाल। इस साल चैत्र नवरात्रि 30 मार्च से शुरू हो रही है। इस दौरान मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूरे विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की जाएगी। इस बार अष्टमी और नवमी तिथि एक ही दिन एक साथ पड़ रही है।
पहले दिन बन रहे हैं पांच बड़े योग
नवरात्रि की शुरुआत इस बार बहुत शुभ मानी जा रही है। वैदिक पंचांग के अनुसार, पहले दिन पांच बड़े योग बन रहे हैं, जिनमें सर्वार्थ सिद्धि, एंद्र योग, शुक्रादित्य योग, बुधादित्य योग और लक्ष्मीनारायण योग शामिल हैं। मान्यता है कि इन शुभ योगों में पूजा करने से जीवन में सुख-समृद्धि और सफलता मिलने की संभावना बढ़ जाती है।
जानिए पूजा विधि और तिथि
आपको बता दें कि इस बार पंचमी तिथि का क्षय हो रहा है। जिसके कारण अष्टमी और नवमी तिथि का संयोग एक साथ बन रहा है। इस प्रकार 5 अप्रैल को चैत्र नवरात्रि की अष्टमी तिथि का पूजन किया जाएगा और इस दिन ही कन्या पूजन भी होगा।
नवरात्रि घटस्थापना मुहूर्त
नवरात्रि का पर्व घटस्थापना के साथ शुरू होता है। 30 मार्च को कलश स्थापना मुहूर्त सुबह 6 बजकर 13 मिनट से सुबह 10 बजकर 22 मिनट तक है फिर अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 1 मिनट से 12 बजकर 50 मिनट तक है।
चैत्र नवरात्रि अष्टमी मंत्र
महागौरी शुभं दद्यान्महादेवप्रमोददा।। या देवी सर्वभूतेषु मां गौरी रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।
बीज मंत्र
श्री क्लीं ह्रीं वरदायै नम:।
पूजन मंत्र
श्वेते वृषे समारुढा श्वेताम्बरधरा शुचि:।
महागौरी शुभं दद्यान्महादेव-प्रमोद-दा।।
सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके। शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणि नमोऽस्तुते।
चैत्र नवरात्रि नियम
नवरात्रि के समय तामसिक भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए।
शराब, तंबाकू और मांसाहारी चीजें घर में नहीं लाएं।
नाखून, बाल और दाढ़ी काटने से बचें।
9 दिन तक खाने में सरसों और तिल का सेवन नहीं करें।
व्रत के दौरान सेंधा नमक का सेवन करें।
चमड़े से बनी चीजों का इस्तेमाल नहीं करें।
नवरात्रि के दौरान काले रंग के कपड़े नहीं पहनें।
किसी से झूठ और अपशब्द न बोलें।
नवरात्रि के समय घर की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।
सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...
- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूज, गूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2, टेलीग्राम, टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2, टवीटर, टवीटर 1, इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1, कू ऐप यूटयूब चैनल से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट, देखें- मप्र समाचार, छत्तीसगढ समाचार, उडीसा समाचार, राजस्थान समाचार, पंजाब समाचार, उप्र समाचार, खेल समाचार, धर्म समाचार, कैरियर समाचार, बिजनेस समाचार