IPL-2019 : आईपीएल का पूरा शेड्यूल जारी, इंदौर में नहीं होगा एक भी मैच

IPL-2019 : आईपीएल का पूरा शेड्यूल जारी, इंदौर में नहीं होगा एक भी मैच

इंदौर
 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2019 सीजन-12 का पूरा शेड्यूल मंगलवार को जारी हो गया है। 23 मार्च को चेन्नई में चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी के बीच मैच से इसकी शुरुआत होगी और 56वां मैच 5 मई, रविवार को मुंबई इंडियंस और कोलकाता के बीच मुंबई में होगाा। प्लेऑफ मैचों का शेड्यूल बाद में जारी होगा। इनमें से एक भी मैच इंदौर को नहीं मिला है।  इंदौर के दर्शकों को इस बार निराशा हाथ लगी है| 

आईपीएल के इस साल का कार्यक्रम अप्रैल-मई में सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर किया गया है| इस साल आम चुनावों के कारण आईपीएल की शुरुआत निर्धारित समय से पहले हो रही है|  आम चुनावों की तारीखों की घोषणा के बाद ही आईपीएल का शेड्यूल तय किया गया है| इससे पहले 19 फरवरी को 17 मैचों का शेड्यूल (23 मार्च से 5 अप्रैल तक) जारी किया गया था| अब आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने मंगलवार को राउंड रॉबिन दौर के सभी 56 मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया है। इस बार सभी आठों टीमें अपने एक-एक होम ग्राउंड पर सात-सात घरेलू मैच खेलेगी। सभी टीमों में सिर्फ एक-एक ही होम ग्राउंड रखने का फैसला किया।

इंदौर में नहीं हो एक भी मैच, दर्शक निराश 

मध्य प्रदेश के क्रिकेट प्रेमियों को इस बार निराशा हाथ लगी है| इंदौर के इकलौते अंतर्राष्ट्रीय मैदान पर एक भी आईपीएल मैच नहीं होंगे| किंग्स इलेवन पंजाब ने पिछले सत्र में इंदौर को अपना दूसरा होम ग्राउंड बनाया था लेकिन इस बार इस टीम ने अपने सभी घरेलू मैच मोहाली में ही खेलने का फैसला किया। इस तरह इंदौर के दर्शकों को इस बार आईपीएल के रोमांच से वंचित होना पड़ेगा।  पिछले सत्र में किंग्स इलेवन ने मोहाली के अलावा इंदौर को दूसरा होम ग्राउंड बनाया था और कई मैच यहां कराए थे। इस बार किंग्स इलेवन के सभी होम मैच मोहाली में ही होंगे।