श्रम आयुक्त ने समर्थन मूल्य पर की जा रही खरीदी की समीक्षा की, उपार्जन केंद्रों का किया निरीक्षण

amjad khan
शाजापुर। स्थानीय रेस्ट हाउस पर श्रम आयुक्त शोभित जैन ने जिला अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में समर्थन मूल्य पर चल रही गेहूं, चना एवं मसूर की खरीदी की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर कलेक्टर श्रीकांत बनोठ भी उपस्थित थे।
Labor Commissioner reviewed the purchase at support price, inspection by the production centersबैठक में आयुक्त ने निर्देश दिए कि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न आने पाए। मंडी प्रागंण में किसानों से खरीदी सुबह जल्दी प्रारंभ की जाएं, जिससे किसानों को धूप में परेशानी न हो। बैठक में सिलाई मशीन द्वारा 50 किलों चने के बारदाने की सिलाई सही तरीके कराने एवं समस्याओं का तुरंत निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि किसानों के लिए उचित छाया पानी की व्यवस्था की जाए। किसानों को समय पर भुगतान हो इसका विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि जिले में सभी खरीदी केंद्रों पर माकूल व्यवस्था की जाए। इस अवसर पर अन्य अधिकारी मौजूद थे।
श्रम आयुक्त ने उपार्जन केंद्रों का किया निरीक्षण
श्रम आयुक्त जैन ने गतदिनों कृषि उपज मंडी शाजापुर एवं मो.बड़ोदिया में उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान श्रम आयुक्त ने समर्थन मूल्य पर चल रही गेहूं, चना एवं मसूर की खरीदी एवं अन्य व्यवस्थाएं देखी। उन्होने चने की खरीदी, परिवहन एवं किसानों को भुगतान संबंधी जानकारी ली और मण्डी में मौजूद किसानों से उनकी परेशानी पूछी जिस पर किसानों ने बताया कि उनकी फसल का पंजीयन कम क्षेत्र का है, किन्तु इस साल चने की पैदावार अधिक हो जाने से उनको बेचने में समस्या उत्पन्न हो रही है। इस पर श्रम आयुक्त द्वारा संबंधित किसान के पंजीयन में संशोधन कर उसकी पूरी फसल खरीदने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। कुछ किसानों ने शिकायत की कि मण्डी में खरीदी कार्य समय पर नहीं हो रहा है। इस पर श्री जैन ने निर्देश दिए कि मण्डी में सुबह 10 बजे से खरीदी कार्य प्रारंभ किया जाए।
ग्रेडर मशीन एवं तोल कांटे को किया चैक
श्रम आयुक्त श्री जैन ने मण्डी में निरीक्षण के दौरान ग्रेडर मशीन को चैक किया। साथ ही उन्होंने इलेक्ट्रोनिक तोल कांटे पर बारदाने एवं चने की बोरी रखकर वजन देखा, जिसमें वजन सहीं पाया गया। साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि किसानों के अनाज खरीदते समय सही मात्रा में अनाज को तोल कर खरीदें, खरीदते समय किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसका विशेष ध्यान रखें। श्रम आयुक्त ने मो.बड़ोदिया की मण्डी में निरीक्षण के दौरान पाया कि वहां पर पुलिस का कोई भी जवान मौजूद नही हैं। इस पर श्री जैन ने तहसीलदार चतुर्वेदी को निर्देश दिए कि मण्डी में पुलिस व्यवस्था की जाए जिससे मण्डी में किसी प्रकार का उपद्रव पैदा न हो।