दिल्ली बॉर्डर से जंतर-मंतर तक सुरक्षा बलों की 100 अतिरिक्त कंपनी तैनात
नई दिल्ली
नए कृषि कानूनों के विरोध में किसान फिर दिल्ली कूच करेंगे। तय कार्यक्रम के तहत पूरे मानसून सत्र (22 जुलाई 9 अगस्त) में संसद के पास जंतर-मंतर पर 'किसान संसद' के आयोजन की अनुमति दे दी गई। संयुक्त किसान मोर्चा के मुताबिक, हर दिन 200 किसान ही विरोध-प्रदर्शन में शामिल होंगे। इसे देखते हुए जंतर-मंतर पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। खुद दिल्ली पुलिस कमिश्नर बालाजी श्रीवास्तव ने यहां का दौरा किया और सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद थे। राजधानी के बॉर्डर से लेकर जंतर-मंतर तक सुरक्षा बलों की करीब 100 अतिरिक्त कंपनियां तैनाती की गई हैं।
बॉर्डर पर भी सुरक्षा बढ़ी
दिल्ली के जिन तीन प्रमुख बॉर्डर पर किसान बैठे हैं, वहां तो सुरक्षा बंदोबस्त है ही। साथ ही पूरी दिल्ली की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। खासतौर पर सिंघु, टीकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 15 अगस्त भी नजदीक होने के कारण सुरक्षा को लेकर विशेष चौकसी बरती जा रही है। अर्धसैनिक बल की अतिरिक्त कंपनियां तैनात की गई हैं। बॉर्डर से जंतर-मंतर और राजधानी के सभी संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है।